scorecardresearch
 
Advertisement
नॉलेज

Suhani Shah: 'दिमाग पढ़ने' वाली लड़की... क्लास 1 तक ही गई स्कूल, अनोखी है सुहानी की कहानी

Magician Suhani Shah 1
  • 1/7

Magician Suhani Shah: बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं. कथाचावक और कथित तौर पर लोगों के मन की बात जान लेने वाले इस युवा संत के छतरपुर (मध्य प्रदेश) स्थित बागेश्वर धाम में देश-दुनिया की तमाम जगहों से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. लोग जानना चाहते हैं कि धीरेंद्र शास्त्री कैसे लोगों के मन की बात जान लेते हैं. ऐसे में 32 साल की 'जादूगरनी' सुहानी शाह इसे केवल 'माइंड रीडिंग' बता रही हैं, जो एक आर्ट है, कोई 'दिव्य शक्ति' नहीं. उन्होंने एक टीवी चैनल पर 'माइंड रीडिंग' के कई उदाहरण भी दिखाए.

Magician Suhani Shah 2
  • 2/7

कौन हैं सुहानी शाह?
सुहानी शाह का जन्म 29 जनवरी 1990 को राजस्थान के उदयपुर में हुआ था. सुहानी खुद को माइंड रीडर के अलावा एक कॉर्पोरेट ट्रेनर, लाइफ कोच, और पेशेवर हिप्नोथेरेपिस्ट बताती हैं. उन्होंने पांच किताबें भी लिखी हैं. सुहानी के पिता का नाम चंद्रकांत शाह है जो एक फिटनेस कंसंट्रेटर और ट्रेनर हैं, माता स्नेहलता शाह एक हाउसवाइफ हैं, सुहानी शाह का एक बड़ा भाई भी है.

Magician Suhani Shah 3
  • 3/7

7 साल की उम्र से मैजिक शो कर रही हैं सुहानी
प्यार से 'जादू परी' कही जानी वाले सुहानी शाह 25 साल से मैजिक शो कर रही हैं. उन्होंने अपना पहला मैजिक स्टेज शो 22 अक्टूबर, 1997 को अहमदाबाद के ठाकोर भाई देसाई हॉल में किया था. उस वक्त उनकी उम्र महज 7 साल थी. ऑल इंडिया मैजिक एसोसिएशन ने सुहानी शाह को 'जादू परी' (Magic Fairy) की उपाधि दी है.

Advertisement
Magician Suhani Shah 4
  • 4/7

कक्षा 1 के बाद नहीं गई स्कूल
सुहानी शाह ने मोटिवेशनल स्पीकर और यूटूबर संदीप महेश्वरी के इंटरव्यू में बताया था कि वे कक्षा 1 तक स्कूल गईं, उसके बाद स्कूल जाना छोड़ दिया था. उन्होंने कहा मैंने बचपन से अपना पैशन फॉलो किया है.

Magician Suhani Shah 5
  • 5/7

विदेशों में मैजिक शो कर चुकी हैं सुहानी
सुहानी दुनिया भर में घूम चुकी हैं और कई जगह मैजिक शोज कर रही हैं. इसके साथ ही वह दूसरे 'माइंड रीडर' को ट्रेनिंग भी देती हैं. सुहानी शाह ने एक इंटरव्यू में यह भी बताया कि उन्होंने सबसे पहले माइंड रीड करना अपने पापा से सीखा.

Magician Suhani Shah 6
  • 6/7

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं सुहानी
सुहानी शाह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. 21 अक्टूबर 2007 को उन्होंने अपना YouTube चैनल शुरू किया था. साल 2010 में ट्विटर ज्वॉइन किया. वहीं इंस्टाग्राम पर सुहानी के 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्‍होंने कॉमेडियन जाकिर खान, करीना कपूर, साइना नेहवाल और संदीप माहेश्वरी जैसी हस्तियों के साथ शोज किए हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Suhani Shah (@thesuhanishah)

Magician Suhani Shah 7
  • 7/7

सुहानी की 'That's My Job Compilation' सीरीज
सुहानी शाह यूट्यूब पर एक ऑनलाइन सीरीज 'That's My Job Compilation' होस्ट करती हैं, जिसमें वह बड़ी संख्या में विजिटर्स को बुलाती हैं और प्रतिभागियों के व्यवसायों का अनुमान लगाने के लिए उन्हें चैलेंज करती हैं.

सभी तस्वीरें  सुहानी शाह के इंस्टाग्राम हैंडल @thesuhanishah से ली गई हैं.

Advertisement
Advertisement