scorecardresearch
 
Advertisement
नॉलेज

Do You Know: सड़क पर क्यों बनी होती हैं अलग-अलग तरह की लाइनें, जानिए क्या हैं इनके मायने

Lines on roads
  • 1/7

सड़क और उसके आसपास कई तरह के साइन बने होते हैं. जिन्हें आम लोगों के मुकाबले वाहन चलाने वाला ही सही तरह से समझ सकता है लेकिन आमतौर पर ड्राइवर्स को भी कुछ ही साइन का ज्ञान होता है. हालांकि, कई साइन ऐसे होते हैं जो जिंदगी और मौत के बीच का फर्क समझाते हैं. जिनको समझकर जान को जोखिम में डालने से बचाया जा सकता है. इसी कड़ी में आज हम आपको सड़क पर तरह तरह बनी लाइनों का मतलब बताएंगे.

Broken white line
  • 2/7

Broken white line: ब्रोकन व्हाइट लाइन यानि सड़क के बीच में कुछ-कुछ दूरी पर बनाई गई लाइन. सड़क पर इस तरह की लाइनें हाईवे को दो भागों में बांटती हैं. यहां दोनों तरफ से ट्रैफिक आ रहा होता है. ये लाइनें इशारा करती हैं कि ड्राइवर को अपने बाईं तरफ ही रहना है, लेकिन परिस्थितियां अनुकूल हों तो ओवरटेकिंग के लिए ब्रोकन लाइन को पार किया जा सकता है.

Continuous white line
  • 3/7

Continuous white line: इस तरह की लाइन वो लाइन हैं, जो सड़क के बीच में एक सफेद रंग की पूरी लाइन होती है. ये संकेत देती है कि पूरे ट्रैफिक को अपने बाईं ओर ही चलना है. यहां पर आपको ओवरटेक करने या यू टर्न लेने की इजाजत नहीं है.

Advertisement
Broken yellow line
  • 4/7

इस तरह की लाइन में आपको ओवरटेक करने और यूटर्न लेने, दोनों की इजाजत होती है. इस तरह की सड़क पर आप ओवरटेक भी कर सकते हैं और यू टर्न भी ले सकते हैं.
 

Continuous yellow line
  • 5/7

इस तरह की लाइन चौड़ी सड़क पर होती हैं, जो पीले रंग की एकसार लाइन होती है. ये आमतौर पर झुकाव वाली सड़क पर होती हैं. इसमें पीली लाइन को क्रॉस करने पर सजा हो सकती है. 

Double continuous yellow/white line
  • 6/7

Double continuous yellow/white line: दो सीधी लाइन का मतलब है कि वाहनों को ये लाइन क्रॉस करना मना है. ये पीले रंग या सफेद रंग, किसी भी रंग की हो सकती हैं.

A continuous line and a broken line
  • 7/7

A continuous line and a broken line: सड़क के बीच में एक एकसार पीली लाइन और एक टुकड़ों में पीली लाइन होती है. जिसका मतलब ये होता है कि टुकड़ों में बनी पीली लाइन की तरफ वाले वाहन लाइन को क्रॉस करके दूसरी तरफ जा सकते हैं जबकि एकसार लाइन की तरफ चल रहे वाहन दूसरी तरफ नहीं जा सकते. हालांकि इन लाइनों का मतलब हर देश में थोड़ा अलग हो सकता है.

Advertisement
Advertisement