scorecardresearch
 
Advertisement
नॉलेज

National Skyscraper Day 2022: बुर्ज खलीफा से वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर तक, ये हैं दुनिया की 7 गगनचुंबी इमारतें

National Skyscraper Day 1
  • 1/9

हर साल 03 सितंबर को नेशनल स्काईस्क्रेपर डे  या राष्ट्रीय गगनचुंबी इमारत दिवस (National Skyscraper Day) मनाया जाता है. दुनियाभर में ऐसे बहुत सी आसमान छूती इमारतें हैं, जिन्हें बनाने वाले इंजीनियर्स और आर्किटेक्ट्स की कारीगरी को देखकर आप भी सलाम करेंगे. यह दिन उन्हीं लोगों की सरहाना करने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है.

National Skyscraper Day 2
  • 2/9

03 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है National Skyscraper Day?
विश्व के मशहूर आर्किटेक्ट, आलोचक और मेंटोर के रूप में पहचाने जाने वाले लुई एच. सुलिवन (Louis H. Sullivan) की जयंती के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. उनका जन्म  03 सितंबर 1856 को बोस्टन के मेसाचुसेट्स में हुआ था. दुनिया की पहली गगनचुंबी इमारत भी उन्हीं ने साल 1885 में शिकागो में बनाई थी. जिसमें 10 मंजिल थी और 138 फीट (42 मीटर) लंबी थी. इसके अलावा उन ऐसे कई बिल्डिंग, सेंटर और ऑडिटोरियम का निर्माण किया, जो उस वक्त किसी चमत्कार से कम नहीं थे. आइए आज हम आपकों दुनिया की उन सात ऊंची इमारतों के बारे में बताते हैं, जिन्हें अप्रैल 2022 तक सबसे ऊंचा माना गया है.
 

Burj Khalifa 3
  • 3/9

1. बुर्ज खलीफा, दुबई (Burj Khalifa)
दुनिया की सात ऊंची इमारतों में सबसे ऊपर दुबई में स्थित बुर्ज खलीफा है. इसकी ऊंचाई 2717 फीट है. यह वास्तव में एक इंजीनियरिंग उपलब्धि है जो दुबई शहर की खूबसूरती में चार-चांद लगा रही है. इसका उद्घाटन 2010 में हुआ था.

Advertisement
Shanghai Tower 4
  • 4/9

2. शंघाई टॉवर, चीन (Shanghai Tower)
करीब 2073 फीट की ऊंचाई पर बना यह टावर दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची इमारत है. पुडोंग के वित्तीय जिले में स्थित, इस इमारत में 128 मंजिलें और लगभग 270 विंड टरबाइन हैं.
 

Abraj Al-Bait Clock Tower 5
  • 5/9

3. अबराज अल-बैत क्लॉक टॉवर (Abraj Al-Bait Clock Tower)
सऊदी अरब की अबराज अल-बैत क्लॉक टॉवर दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में तीसरे नंबर है. इसकी ऊंचाई 1972 फीट है. यह इमारत दुनिया की सबसे महंगी इमारत होने के लिए भी जानी जाती है, क्योंकि इसे बनाने में 15 बिलियन डॉलर का खर्च आया था.

Lotte World Tower 6
  • 6/9

4. लोटे वर्ल्ड टॉवर (Lotte World Tower)
इस स्ट्रक्चर में दुनिया का सबसे बड़ा इनडोर थीम पार्क, लक्जरी होटल, एक आउटडोर पार्क, शॉपिंग मॉल और बहुत कुछ है. दक्षिण कोरिया के सियोल की घनी आबादी वाले शहर में स्थित, इस टावर की ऊंचाई 1819 फीट है जिसमें 123 फ्लोर्स हैं.

International Commerce Centre 7
  • 7/9

5. इंटरनेशनल कॉमर्स सेंटर (International Commerce Centre)
यह पश्चिम कॉव्लून जिले, सिम शा त्सुई, हांगकांग में स्थित हांगकांग की सबसे ऊंची बिल्डिंग है. 101 मंजिलों की यह इमारत 2010 में बनाई गई थी, इसकी ऊंचाई लगभग 1588 फीट है.
 

Ping an Finance Centre 8
  • 8/9

6. पिंग एक अंतर्राष्ट्रीय वित्त केंद्र (Ping an Finance Centre)
यह गगनचुंबी इमारत दुनिया में छठी और चीन में सबसे ऊंची दूसरी बिल्डिंग है. 1,965 फीट ऊंची इस इमारत को बनाने में 7 साल (2010 से 2017 तक) लगे थे. इसमें एक कॉन्फ्रेंस और रिटेल पॉडियम के साथ इस बिल्डिंग में 115 फ्लोर हैं.
 

 One World Trade Centre 9
  • 9/9

7. वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (One World Trade Centre)
दुनिया 7वीं सबसे ऊंची बिल्डिंग है संयुक्त राज्य अमेरिका की वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर. इसे फ्रीडम टॉवर के रूप में भी जाना जाता है, यह मैनहट्टन, न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की मुख्य इमारत है जो 1776 फीट ऊंची है. इसमें कुल 71 लिफ्ट हैं जो लगभग 23 मील प्रति घंटे की गति से आसानी से चलती हैं, एक रिपोर्ट के मुताबिक इसे 102वीं मंजिल तक पहुंचे में केवल 60 सेकंड लगते हैं. 11 सितंबर, 2001 के आतंकवादी हमलों के बाद 2014 में फिर से आधिकारिक तौर पर इसे खोला गया.

सभी फोटो वीकिपीडिया से ली गई हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement