RRB Group D Bharti 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. रेलवे ने ग्रुप D के 32,438 पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है.
अगर आप इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 3 मार्च से पहले आवेदन कर लें, लास्ट डेट के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाएगा.
रेलवे ग्रुप-D फॉर्म भरने के लिए आपको rrbcdg.gov.in पर जाना होगा. अगर आप आवेदन पत्र में किसी तरह का सुधार करना चाहते हैं तो 4 से 13 मार्च, 2025 तक कर सकते हैं.
इस पोस्ट पर आवेदन 23 जनवरी से शुरू हो गए थे और आवेदन की लास्ट डेट 3 मार्च है. अगर आपको अपने फॉर्म में कोई सुधार करना है तो आवेदन सुधार और संशोधन विंडो पर जाकर 4 से 13 मार्च 2025 (रात 11:59 बजे) तक सुधार कर सकते हैं.
अगर आपका सिलेक्शन इस पोस्ट के लिए होता है तो आपको 18000 रुपये (लेवल-1) पे स्केल की सैलरी दी जाएगी. इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं पास के साथ आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए.