scorecardresearch
 
Advertisement
नॉलेज

ऐसे होती है प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात SPG महिला कमांडो की भर्ती और ट्रेनिंग, इतनी है सैलरी

SPG women commandos training and salary 1
  • 1/8

SPG women commandos training and salary: स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की स्थापना 1985 में प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके तत्काल परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए की गई थी. एसपीजी अधिकारियों को अब तक 01 शौर्य चक्र, विशिष्ट सेवा के लिए 45 राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए 347 पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. इस बल में महिला कमांडो भी शामिल होती हैं जो देश की सबसे कुशल और प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मियों में से एक होती हैं. आइये जानते हैं कैसे होती है महिला SPG कमांडो की भर्ती, ट्रेनिंग और कितनी सैलरी मिलती है?

SPG women commandos training and salary 2
  • 2/8

पहले महिला SPG कमांडो की तैनाती एडवांस्ड डिप्लॉयमेंट के लिए यानी संसद जैसे संवेदनशील जगहों पर होती थी, खासकर PM से मिलने वाली महिला मेहमानों की निगरानी और सुरक्षा जांच के लिए. 2015 के बाद महिला कमांडो को क्लोज प्रोटेक्शन टीम (CPT) में भी शामिल किया जाने लगा. अब महिला SPG कमांडो भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा संभालती हैं. 

SPG women commandos training and salary 3
  • 3/8

यही नहीं, जब पीएम विदेश दौरों पर जाते हैं, तो महिला एसपीजी कमांडो को भी उनके साथ भेजा जाता है. वहां ये एडवांस्ड सिक्योरिटी लायजन (ASL) के तहत सुरक्षा में मदद करती हैं. सूत्रों के अनुसार, वर्तमान में एसपीजी में लगभग 100 महिला कमांडो हैं. ये एडवांस्ड डिप्लॉयमेंट, क्लोज प्रोटेक्शन और अन्य सुरक्षा उपायों में तैनात रहती हैं.

Advertisement
SPG women commandos training and salary 4
  • 4/8

SPG कमांडो की भर्ती कैसे होती है?
देश के किसी अन्‍य सैन्‍य बल की तरह SPG में सीधी भर्ती नहीं होती है. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से चयनित जवानों को SPG में शामिल किया जाता है. चयनित उम्मीदवारों का सेवा रिकॉर्ड, फिटनेस और अन्य मापदंडों के आधार पर प्रारंभिक चयन किया जाता है.

SPG women commandos training and salary 5
  • 5/8

हालांकि एसपीजी के जवान हर साल ग्रुप में बदलते हैं. कोई भी जवान एक साल से अधिक समय तक सेवा नहीं दे सकता है. SPG कमांडो का कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें वापस उनकी मूल यूनिट में भेज दिया जाता है. इसके बाद फिर से गृह मंत्रालय द्वारा इन संगठनों को एक वैकेंसी लिस्ट भेजी जाती है.

SPG women commandos training and salary 6
  • 6/8

SPG कमांडो की ट्रेनिंग
एसपीजी में आने वाला जवान पहले से ही स्‍पेशल फोर्स का हिस्सा होता है, जिनके पास काफी अनुभव होता है. इसके बाद भी उन्हें वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग दी जाती है. दौड़ना, तैरना, मार्शल आर्ट्स, हथियार चलाना, मेंटली प्रिपेर रहना, चौकसी, आतंकवादियों से लड़ना, अंधेरे में लड़ना आदि SPG कमांडो की टफ ट्रेनिंग का हिस्सा होते हैं.

SPG women commandos training and salary 7
  • 7/8

SPG कमांडो की सैलरी
SPG कमांडो की सैलरी उनके रैंक और अनुभव के आधार पर 84000 से 240000 रुपये लगभग (मासिक) तक होती है. इसमें विशेष भत्ता, जोखिम भत्ता, और अन्य लाभ भी शामिल होते हैं. ऑपरेशन ड्यूटी पर तैनात एसपीजी कमांडो को सालाना 27800 रुपये और नॉन ऑपरेशन ड्यूटी वाले कमांडो को सालाना 21225 रुपये का ड्रेस भत्ता अलग से मिलता है.

SPG women commandos training and salary 8
  • 8/8

एसपीजी की स्थापना कब और क्यों हुई?
विशेष सुरक्षा समूह (SPG) की स्थापना 1985 में प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिवारों को सुरक्षा देने के लिए की गई थी. एसपीजी अपने अधिकारियों की कड़ी ट्रेनिंग, अनुशासन और सुरक्षा में लगातार अपग्रेड करने के लिए जानी जाती है. यही वजह है कि एसपीजी को आज भी दुनिया की सबसे भरोसेमंद सुरक्षा एजेंसियों में गिना जाता है.

Advertisement
Advertisement