Top Most Expensive School in India: 10 से 11 लाख रुपये स्कूल फीस, 25 हजार रुपये सेमेस्टर खर्च... जी हां, यह कोई विदेशी स्कूल नहीं बल्कि भारत का स्कूल है. हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के देहरादून में स्थित द दून स्कूल की. यह भारत का सबसे महंगा स्कूल माना जाता है, जो फीस और कैंपस के अलावा यहां से पढ़ाई कर चुकी हस्तियों के लिए भी जाना जाता है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और उनके बेटे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इसी स्कूल से पढ़ाई की है. आइए जानते हैं दून स्कूल से जुड़ी खास बातें. (फोटो सोर्स- फेसबुक)
दून स्कूल देहरादून, उत्तराखंड, भारत में एक चुनिंदा ऑल-बॉयज प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल है, जिसे 1935 में स्थापित किया गया था. भारतीय महत्वाकांक्षाओं और इच्छाओं के मद्देनजर ब्रिटिश पब्लिक स्कूल की तर्ज पर खोला गया था. यह स्कूल कलकत्ता के एक वकील सतीश रंजन दास ने खोला था. (फोटो सोर्स- फेसबुक)
10 सितंबर 1935 को पहली बार इस स्कूल में छात्रों का एडमिशन हुआ था और ऑफिशियली 27 अक्टूबर 1935 को लॉर्ड विलिंगडन ने समारोह की अध्यक्षता की. स्कूल के पहले हेड मास्टर Arthur E. Foot थे, जो एक अंग्रेजी शिक्षाविद् थे, जिन्होंने इंग्लैंड के ईटन कॉलेज में विज्ञान के मास्टर के रूप में नौ साल बिताए थे. (फोटो सोर्स- गेटी इमेज)
इस स्कूल में 12 से 18 साल के छात्र एडमिशन ले सकते हैं. एडमिशन एक कॉम्पिटेटिव एंट्रेंस एग्जाम और इंटरव्यू के बेस पर होता है. हर साल लड़कों को केवल दो साल के ग्रुप में एडमिशन दिया जाता है: जनवरी में 7वीं कक्षा और अप्रैल में 8वीं कक्षा. स्कूल में लगभग 500 छात्र पढ़ते हैं. (फोटो सोर्स- इंडिया टुडे)
मई 2019 तक, 26 भारतीय राज्यों के छात्रों के साथ-साथ 35 विदेशी मूल के छात्र दून में पढ़ रहे थे. स्कूल पूरी तरह से आवासीय है, जहां छात्रों के साथ-साथ ज्यादातर टीचर स्कूल कैंपस में ही रहते हैं. (फोटो सोर्स- फेसबुक)
10वीं कक्षा में, छात्र कैम्ब्रिज आईजीसीएसई परीक्षा देते हैं, और अंतिम दो वर्षों के लिए भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र या अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बीच चयन कर सकते हैं. ऐसे बहुत से राजनेता, डिप्लोमेट्स, आर्टिस्ट, लेखक और बिजनेसमैन हैं जिनकी स्कूलिंग देहरादून के इस दून स्कूल से हुई है. (फोटो सोर्स- इंडिया टुडे)
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी, कलाकार अनीश कपूर, लेखक विक्रम सेठ, रामचंद्र गुहा और अमिताव घोष, फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी, पर्वतारोही नंदू जयाल, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा और सामाजिक और पर्यावरण कार्यकर्ता बंकर रॉय और ललित पांडे ने इसी स्कूल से पढ़ाई की है.