अक्सर यह सवाल उठता है कि जानवर, जो ब्रश नहीं करते और डॉक्टर के पास भी नहीं जाते, अपने दांतों को स्वस्थ कैसे रखते हैं. क्या उनके दांतों में भी इंसानों की तरह कैविटी या दांत टूटने की समस्या होती है? इंसानों से इतर जानवरों के दांतों में क्या दिलचस्प तथ्य हैं. आइए कुछ इन्हीं सवालों के जवाब तलाशते हैं.(Image Credit-Pexel)
इंसानों के 32 दांत होते हैं, लेकिन क्या आप यकीन करेंगे अगर हम आपसे कहें कि धरती पर एक जीव ऐसा भी है जिसके 14 हजार दांत होते हैं? घोंघे (Snail) की गार्डन प्रजाति के पास 14,000 तक दांत हो सकते हैं. ये दांत घोंघे की जीभ पर लगे होते हैं, जिसे 'रेम्प' कहा जाता है. (Image Credit-Pexel)
जंगली जानवरों के दांतों में कैविटी की समस्या बेहद कम होती है. इसका मुख्य कारण उनका प्राकृतिक भोजन है. वे मीठे या प्रोसेस्ड फूड का सेवन नहीं करते. हड्डी, पेड़ की छाल जैसी चीजें चबाने से उनके दांत खुद-ब-खुद साफ रहते हैं और मजबूत बने रहते हैं.(Image Credit-Pexel)
जानवरों के एक्सपर्ट्स यही बताते हैं कि आमतौर पर जानवरों के दांत इंसानों के तुलना बहुत ही मजबूत होते हैं और वे खराब होकर गिरते नहीं हैं. हां कुछ अपवाद जरूर मिलेंगे और यह बहस का विषय भी हो सकता है.(Image Credit-Pexel)
जानवरों के दांत इंसानों से मजबूत होते हैं, लेकिन सफाई की जरूरत होती है. फर्क यह है कि वे टूथब्रश या पेस्ट नहीं, बल्कि Self-Cleaning Diet पर निर्भर रहते हैं. हड्डियां, पेड़ की छाल, और रेशेदार भोजन चबाकर वे दांतों को प्राकृतिक रूप से साफ रखते हैं.(Image Credit-Pexel)
क्या आपको पता है कि इंसानों के दूध के दांत एक बार निकलने के बाद फिर से नहीं आते, लेकिन एक ऐसा जानवर है जिसमें ये प्रक्रिया जिंदगी भर चलती रहती है? वो है शार्क. शार्क के दांत उसके मुंह के भीतर पंक्तियों में स्थित होते हैं. ये कतार लगातार आगे बढ़ती रहती हैं और जैसे-जैसे ये पंक्तियां आगे बढ़ती हैं, नए दांत पुराने दांतों को बाहर धकेलते हैं. (Image Credit-Pexel)
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इंसान पका हुआ खाना खाते हैं, जिसमें फाइबर कम और एसिड व चीनी अधिक होती है. इससे दांतों की सफाई की जरूरत बढ़ती है. वहीं, जानवर फाइबर युक्त भोजन चबाने में समय बिताते हैं, जो उनके दांतों को प्राकृतिक रूप से साफ रखता है.(Image Credit-Pexel)
जानवरों के दांत इंसानों से मजबूत होते हैं, लेकिन सफाई की जरूरत होती है. फर्क यह है कि वे टूथब्रश या पेस्ट नहीं, बल्कि Self-Cleaning Diet पर निर्भर रहते हैं. हड्डियां, पेड़ की छाल, और रेशेदार भोजन चबाकर वे दांतों को प्राकृतिक रूप से साफ रखते हैं.(Image Credit-Pexel)
इसके अलावा सबसे जरूरी फैक्ट, जानवरों की उम्र आमतौर पर कम होती है, जिससे उनके दांतों को लंबे समय तक देखभाल की आवश्यकता नहीं पड़ती. इंसान लंबा जीवन जीते हैं, और उम्र बढ़ने के साथ दांतों की समस्याएं शुरू होती हैं. यही वजह है कि बुजुर्ग लोगों को दांतों के डॉक्टर के पास ज्यादा जाना पड़ता है.(Image Credit-Pexel)