scorecardresearch
 
Advertisement
नॉलेज

World Hepatitis Day 2022: क्या है हेपेटाइटिस? जानें लक्षण और बचाव के उपाय? इन बातों का रखें ध्यान

World Hepatitis Day 2022
  • 1/7

World Hepatitis Day 2022: हेपेटाइटिस, लिवर की एक गंभीर बीमारी है जो कई तरह के वायरस, बैक्टीरिया या परजीवी के कारण हो सकती है. दुनिया भर में कैंसर से होने वाली मौतों का प्रमुख कारण लिवर कैंसर भी है. और जबकि हेपेटाइटिस को रोकने और उसका इलाज करने के कई तरीके हैं, वर्तमान में इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है. पूरी दुनिया में हर साल 28 जुलाई को मनाया विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day 2022) मनाया जाता है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरुक किया जा सके. 

World Hepatitis Day 2022
  • 2/7

क्या है हेपेटाइटिस?
हेपेटाइटिस लिवर की सूजन है. हेपेटाइटिस वायरस के पांच मुख्य प्रकार हैं - ए, बी, सी, डी और ई. हेपेटाइटिस बी और सी वैश्विक स्तर पर करोड़ों लोगों में पुरानी बीमारी का कारण बनते हैं, और साथ में लिवर सिरोसिस, लिवर कैंसर और लिवर कैंसर का सबसे आम कारण हैं. यहां तक कि मौत का भी खतरा रहता है.

World Hepatitis Day 2022
  • 3/7

विश्व हेपेटाइटिस दिवस की थीम
हर साल हेपेटाइटिस डे पर एक खास थीम रखी जाती है. इस साल की थीम, 'हेपेटाइटिस केयर को आपके करीब लाना' है जिसका उद्देश्य हेपेटाइटिस के बारे में जागरुक करना, लोगों की देखभाल और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी देना है. 
 

Advertisement
World Hepatitis Day 2022
  • 4/7

विश्व हेपेटाइटिस दिवस का महत्व
यह दिन हेपेटाइटिस के खतरों के बारे में जागरुकता बढ़ाने में मदद करता है. लोगों को बीमारी से बचने और इलाज कराने के लिए प्रेरित करता है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के मुताबिक विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर, सभी को याद दिलाया जाता हैं कि इस महामारी से लड़ने के लिए अभी भी बहुत कुछ किया जा सकता है, और हमें आपकी मदद की जरूरत है.

World Hepatitis Day 2022
  • 5/7

WHO की एक रिपोर्ट के मुताबिक  2019 तक, पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में जापान, फिलिपींस, हिंदेशिया आदि में अनुमानित 116 मिलियन लोग हेपेटाइटिस बी और 10 मिलियन हेपेटाइटिस सी के साथ जी रहे हैं. वहीं पश्चिमी प्रशांत में, हेपेटाइटिस बी के साथ रहने वाले केवल 18% लोगों का पता लगया गया है और 5% ने उपचार शुरू किया है. हेपेटाइटिस सी के लिए, 25% लोगों का पता चला और 10% लोगों ने उपचार प्राप्त किया है

World Hepatitis Day 2022
  • 6/7

हेपेटाइटिस बी के लक्षण
एक्यूट हेपेटाइटिस आमतौर पर शुरुआती संक्रमण के लगभग 12 सप्ताह बाद होने वाले पीलिया से शुरू होता है. पीलिया के लक्षणों के अलावा मरीज को उल्टी, मिचली, पेट में दर्द और जोड़ों-मांसपेशियों में दर्द भी महसूस हो सकता है. वहीं क्रोनिक हेपेटाइटिस में मरीज को मरीज को उल्टी, भूख ना लगना, ज्यादा थकावट, पेट के ऊपर दाईं तरफ तेज दर्द और जोड़ों में दर्द जैसे लक्षण महसूस होते हैं. हालांकि हर मरीज को ये लक्षण महसूस हों ये जरूरी नहीं है.
 

World Hepatitis Day 2022
  • 7/7

हेपेटाइटिस से कैसे बचें?
हमेशा sterile injections का प्रयोग करें.
खुद के रेजर और ब्लेड का प्रयोग करें.
सुरक्षित संभोग करें.
टैटू के समय या शरीर में चुंभने वाली औजारों से सतर्क रहें.
बच्चों को हेपेटाइटिस बी का टीका लगवाएं.
डॉक्टर की राय से एंटीबॉडीज के लिए इम्युनोग्लोब्युलिन का इंजेक्शन ले सकते हैं.

Advertisement
Advertisement