आज 16 अक्टूबर है. 16 अक्टूबर 1905 को बंगाल को दो भागों में विभाजित कर दिया गया था. यह विभाजन अंग्रेज वायसराय लॉर्ड कर्जन ने किया था. उन्होंने एक मुस्लिम बहुल प्रांत बनाने के मकसद से बंगाल को दो हिस्सों में बांट दिया था. कर्जन के इस फैसले का उस समय काफी विरोध हुआ था. इसे अंग्रेजों की फूट डालो - शासन करो वाली नीति कहा गया.
उस समय जब बंगाल का विभाजन किया गया. तब बंगाल प्रांत के अंदर अभी का बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा थे. हालांकि, बंगाल विभाजन का निर्णय 20 जुलाई 1905 को ही भारत के तत्कालीन वायसराय कर्जन ने लिया था. लेकिन, यह बंगाल-विभाजन 16 अक्टूबर 1905 से प्रभावी हुआ.
इतिहास में इसे बंगभंग के नाम से भी जाना जाता है. यह अंग्रेजों की "फूट डालो - शासन करो" वाली नीति का ही एक हिस्सा था. इसके विरोध में 1905 ई. में सम्पूर्ण देश में `बंग-भंग' आन्दोलन शुरू हो गया. इस विभाजन के कारण उत्पन्न उच्च स्तरीय राजनीतिक अशांति के कारण 1911 में दोनों तरफ की भारतीय जनता के दबाव की वजह से बंगाल के पूर्वी एवं पश्चिमी हिस्से फिर से एक हो गए.
यह भी पढ़ें: 160 साल पहले जब कोलकाता में आया था भयानक तूफान, 60 हजार लोगों की गई थी जान
बंगाल का पहला विभाजन (1905) ब्रिटिश राज के अधिकारियों ने किया. इस विभाजन से बड़े पैमाने पर मुस्लिम बहुल पूर्वी क्षेत्रों को बड़े पैमाने पर हिंदू पश्चिमी क्षेत्रों से अलग कर दिया गया. हालांकि, मात्र छह साल बाद इसे फिर से पहले की तरह एक कर दिया गया. 1911 में किंग जॉर्ज पंचम द्वारा बंगाल को पुनः एकीकृत किया गया.
यह भी पढ़ें: 22 सितंबर: व्यापार के बहाने पूरे भारत पर कर लिया कब्जा, आज ही पड़ी थी उस ईस्ट इंडिया कंपनी की नींव
प्रमुख घटनाएं
16 अक्टूबर, 1923 को द वॉल्ट डिज्नी कंपनी की नींव पड़ी थी.
16 अक्टूबर को बॉस दिवस मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने नियोक्ताओं के काम की सराहना करते हैं.
16 अक्टूबर, 1758 को अमेरिकी कोशकार नूह वेबस्टर का जन्म हार्टफ़ोर्ड, कनेक्टिकट में हुआ था.
16 अक्टूबर, 1793 को फ़्रांसीसी क्रांति के दौरान, फ़्रांस की रानी मैरी एंटोनेट का सिर कलम कर दिया गया था.
16 अक्टूबर, 1859 को कट्टरपंथी उन्मूलनवादी जॉन ब्राउन ने हार्पर्स फ़ेरी में अमेरिकी शस्त्रागार पर छापा मारा था.