थॉमस एडिसन का नाम सभी ने जरूर सुना होगा. इस दुनिया को रोशनी देने वाले थॉमस एल्वा एडिसन ने ही बल्व का आविष्कार किया था. आज यानी 18 अक्टूबर 1931 को ही उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली थी. कहा जाता है कि जब एडिशन ने आखिरी सांस ली थी तो उस अंतिम सांस को सुरक्षित रख लिया गया.
एडिसन एक महान वैज्ञानिक थे. उन्होंने बिजली के उपकरण, संचार, साउंस रिकॉर्डिंग और वीडियोग्राफी के क्षेत्र में कई महान आविष्कार किये. इनमें फोनोग्राफ, मोशन पिक्चर कैमरा और इलेक्ट्रिक लाइट बल्ब शामिल हैं. वो वैज्ञानिक होने के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी थे.
टेस्ट ट्यूब में सुरक्षित है उनकी सांस
जब उनका निधन हुआ तब उनकी आखिरी सांस को एक टेस्ट ट्यूब में सुरक्षित कर लिया गया. उनके खास दोस्त फोर्ड मोटर्स के मालिक हेनरी फोर्ड ने उनके मरने के बाद उनकी आखिरी सांस एक टेस्ट ट्यूब में सुरक्षित रखा था. जब केवल 12 वर्ष के थे, तब उन्होंने ग्रांड ट्रंक रेलरोड पर अपनी बैगेज कार में ही एक केमिस्ट्री लैब बना ली थी. स्कार्लेट फीवर के चलते उनकी सुनने की शक्ति भी लगभग चली गई.
टेलीग्राफ ऑपरेटर के रूप में शुरू किया था काम
एडिसन का पालन-पोषण अमेरिका के मिडवेस्ट में हुआ. उन्होंने टेलीग्राफ ऑपरेटर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. यहीं से उन्हें शुरुआती आविष्कार के लिए प्रेरणा मिली. 1876 में, उन्होंने न्यू जर्सी के मेनलो पार्क में अपनी पहली लेबोरेट्री स्थापित की. जहां उनके कई शुरुआती आविष्कार किये. बाद में उन्होंने बिजनेसमैन हेनरी फोर्ड के सहयोग से फ़्लोरिडा के फोर्ट मायर्स में एक बोटैनिकल लेबोरेट्री की स्थापना की. हेनरी फोर्ड आगे चलकर उनके बहुत अच्छे दोस्त बने.
हैनरी फोर्ड के साथ मिलकर किया काम
दावा है कि थॉमस एडिसन की आखिरी सांस मिशिगन के डियरबोर्न में स्थित, हेनरी फोर्ड म्यूजियम में सुरक्षित रखी हुई है. एडिसन हेनरी फोर्ड के लंबे समय से दोस्त थे. जानकारी के अनुसार, जब एडिसन की मृत्यु हुई तो उनके एक बेटे ने एक टेस्ट ट्यूब में उनकी अंतिम सांस को भर लिया और उसे सील कर फोर्ड को भेज दिया.
यह भी पढ़ें: जब लंदन की सड़कों पर आ गई 'बीयर की बाढ़', 8 लोगों की चली गई थी जान
फोर्ड म्यूजियम में सुरक्षित है एडिसन की आखिरी सांस
थॉमस एडिसन की आखिरी सांस को मिशिगन के डियरबॉर्न में स्थित हेनरी फ़ोर्ड म्यूज़ियम में सुरक्षित रखा गया है. यह टेस्ट ट्यूब, एडिसन के बेटे चार्ल्स ने उनके पिता की आखिरी सांस भरकर हेनरी फ़ोर्ड को दी थी. इस टेस्ट ट्यूब को फ़ोर्ड ने अपने घर में कई सालों तक रखा था. बाद में, जब फ़ोर्ड का निधन हो गया, तो उनकी संपत्ति को हेनरी फ़ोर्ड म्यूज़ियम को दे दिया गया. इस टेस्ट ट्यूब को 1978 में बरामद किया गया और तब से यह म्यूज़ियम में प्रदर्शित की जा रही है.
यह भी पढ़ें: 15 अक्टूबर : जब भारत को मिला पहला एयर लाइन सर्विस, ऐसे पड़ी थी एअर इंडिया की नींव
आज की प्रमुख घटनाएं
18 अक्टूबर 1922 को ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कंपनी लिमिटेड की स्थापना. जिसने 1927 में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) का स्थान लिया.
18 अक्टूबर 1972 को बहुउद्दश्यीय हेलीकाप्टर एसए 315 ने बेंगलूर की परीक्षण उड़ान भरी.
18 अक्टूबर1980 को पहली हिमालय कार रैली को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम से रवाना किया गया.