scorecardresearch
 

272 बार सांप ने काटा, कुछ नहीं हुआ! क्या नमक ना खाने से बेअसर हो जाता है जहर?

उत्तर प्रदेश के एक शख्स को 40 दिन में 7 बार सांप काट चुका है. वहीं, शख्स को 200 से ज्यादा बार सांप ने काटा था और उसका कहना था कि नमक ना खाने की वजह से उन्हें कुछ नहीं होता.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के एक शख्स को 40 दिन में 7 बार सांप काट चुका है. (Photo- Freepik)
उत्तर प्रदेश के एक शख्स को 40 दिन में 7 बार सांप काट चुका है. (Photo- Freepik)

उत्तर प्रदेश के एक शख्स इन दिनों चर्चा में है, जिनका नाम है विकास दुबे. चर्चा में आने का कारण ये है कि उन्हें 40 दिन में 7 बार सांप ने काट लिया है. बताया जा रहा है कि वे कहीं भी चले जाते हैं तो भी सांप उन्हें काट लेता है. 7 बार सांप काटने के बाद भी कुछ ना होने पर लोग हैरान है. लेकिन, क्या आप जानते हैं हिमाचल प्रदेश में एक शख्स हुआ करते थे, जिन्हें तो 250 से ज्यादा बार सांप ने काट लिया था और फिर भी उन्हें कुछ नहीं हुआ था. 

Advertisement

उनका कहना था कि वो नमक नहीं खाते हैं, इस वजह से उनपर सांप का जहर असर नहीं करता है. ऐसे में जानते हैं कि आखिर वो शख्स कौन थे और क्या सही में अगर कोई व्यक्ति नमक खाना छोड़ दे तो उन पर सांप के जहर का असर नहीं होगा...

कौन थे वो शख्स...

ये बात साल 2003 की है, जब इंटरनेशनल मीडिया में ये शख्स काफी चर्चा में था. इस शख्स का नाम था अमर सिंह और ये हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नारग घाटी स्थित शाया गांव में रहा करते थे. वे सांपों के साथ खेलते थे और कई बार उन्हें सांप काट लेता था. उस वक्त वो 92 साल के थे और बुजुर्ग ने उस दौरान बताया था कि उन्हें सांप के काटने का असर इस वजह से नहीं होता है क्योंकि वो नमक नहीं खाते हैं. उन्होंने बताया था कि उन्हें 272 बार सांप ने काटा है और नमक ना खाने की वजह से उन्हें कुछ नहीं हुआ. 

Advertisement

इसके अलावा अमेरिका में भी एक शख्स थे, जो सांपों के जहर पर काम कर रहे थे और उन्हें भी 173 बार सांप काट लिया था. उन्हें कुछ नहीं हुआ, लेकिन 20 बार ऐसा टाइम हुआ, जब उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. अब जानते हैं कि क्या सही में नमक का सांप के जहर से कोई कनेक्शन है?

क्या कहा जाता है?

सांप काटने को लेकर अक्सर कहा जाता है कि जो लोग जिंदगी में कभी भी नमक नहीं खाते हैं, उन्हें सांप काटने से कुछ नहीं होता है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अगर सांप पर नमक का पानी डाल दें तो वो भाग जाता है और सांप के चारों तरफ नमक का घेरा करने से भी सांप कहीं नहीं जाता. यानी सांप नमक और नमक के पानी से डरता है. 

क्या है सच्चाई?

अमेरिका की एक पेट कंपनी इनसेक्ट कॉप ने 'सॉल्ट अगेंस्ट स्नैक' नाम की एक रिसर्च की थी, जिसमें सामने आया था कि नमक के जरिए सांप को भगाना एक अफवाह है. इसके साथ ही एक और रिसर्च में सामने आया था कि नमक से स्नैल पर फिर भी असर हो सकता है, लेकिन सांप को कुछ नहीं होता है. एक रिपोर्ट में एक्सपर्ट से बातचीत के आधार पर लिखा है कि सांप पर नमक तब असर करता है, जब लंबे समय तक सांप को नमक के सॉल्युशन में रखा जाए. साथ ही सांप की आंखों में नमक डालने पर उस पर कुछ असर हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि नमक की वजह से सांप दूर भाग जाएगा. 

Advertisement

इसके साथ ही एक रिसर्च में सामने आया है कि नमक के पानी से सांप को भगाया जाना संभव नहीं है, क्योंकि कुछ सांप ऐसे भी होते हैं, जो नमक के पानी की तरह अटैक्ट होते हैं. ऐसे में नमक से सांप को भगाना सिर्फ एक मिथ है. इसके अलावा जो लोग कहते हैं कि नमक नहीं खाएंगे तो सांप असर नहीं करेगा, वो भी गलत है. दरअसल, सांप के जहर में कई टॉक्सिक पदार्थ होते हैं, जो इंसान के नर्वस सिस्टम, ब्लड और कई अंगों पर सीधा असर डालते हैं. ये पदार्थ इतने खतरनाक होते हैं कि इसका नमक खाने या ना खाने से कोई असर नहीं होता है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement