शिकागो में अमेरिका के एक पूर्व राष्ट्रपति से जुड़ी 140 वस्तुओं की नीलामी की जाएगी. ऑक्शन करवाने वालों को इस नीलामी से 4 मिलियन डॉलर यानी करीबन 35 करोड़ रुपये आने की उम्मीद है. चलिए जानते हैं किस अमेरिकी राष्ट्रपति से जुड़ी कौन-कौन सी चीजों को नीलाम किया जाएगा.
अमेरिकी इतिहास के शौकीन जल्द ही 140 दुर्लभ कलाकृतियों के सेट पर बोली लगा सकेंगे. पहले ये सारी चीजें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की थीं. 14 अप्रैल, 1865 को वाशिंगटन डीसी के फोर्ड थियेटर में उनकी हत्या कर दी गई थी. उस रात राष्ट्रपति ने जो दस्ताने पहने थे, उस रक्त-रंजित सफेद चमड़े के दस्ताने की भी नीलामी होगी.
लिंकन के खून से सने दस्ताने की लगेगी बोली
द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, नीलामकर्ताओं ने अब्राहम लिंकन के खून से सने दस्तानों की कीमत 800,000 डॉलर से लेकर 1.2 मिलियन डॉलर तक रखी है. यानी 7 करोड़ रुपये से लेकर 12 करोड़ रुपये तक में बिक सकती है.
35 करोड़ रुपये में नीलाम होगी लिंकन से जुड़ी सारी चीजें
दस्ताने के साथ ही उनकी एक मूल अभियान मशाल और उनके दस्तावेजों की भी नीलामी होगी. सभी को राष्ट्रपति के जन्म राज्य , शिकागो के इलिनोइस में फ्रीमैन के हिंडमैन द्वारा बेचा जाएगा. 21 मई को होने वाली लिंकन लिगेसी नीलामी में अलग-अलग वस्तुओं की कीमत 100 डॉलर से लेकर 800,000 डॉलर तक है, जबकि पूरे संग्रह से 4 मिलियन डॉलर मिलने की उम्मीद है.
15 साल की उम्र में लिखे गए नोट की भी लगेगी बोली
नीलाम होने वाली चीजों में एक नोट भी शामिल है. जिसमें 15 वर्षीय लिंकन ने लिखा है- अब्राहम लिंकन मेरा नाम है और मैंने अपनी कलम से ये लिखा है. इसे लिखने में मैंने जल्दबाजी दिखाई है और इसे बेवकूफों को पढ़ने के लिए यहां छोड़ दिया है. नीलामीकर्ताओं को इस लेखन के लिए 300,000 से 400,000 डॉलर मिलने की उम्मीद है.
उनके कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी होंगे नीलाम
1837 में, लिंकन ने गुमनाम एडम्स हैंडबिल लिखा था, जो उस वर्ष के राज्य चुनावों से पहले स्प्रिंगफील्ड, इलिनोइस में वितरित एक मुद्रित सार्वजनिक सूचना थी. संगठन राष्ट्रपति के पहले मुद्रित कार्य की एकमात्र बची हुई प्रति के लिए $200,000 से $300,000 कीमत रख सकता है.
यह भी पढ़ें: जब तेज रफ्तार से घोड़ा गाड़ी चलाने पर कट गया था चलान, तब सुर्खियों में रही थी ये घटना
अन्य चीजों में पहनने योग्य वस्तुएं, शुरुआती तस्वीरें और छोटी-छोटी यादगार वस्तुएं शामिल हैं.राष्ट्रपति ने अभिनेता जॉन विल्क्स बूथ द्वारा उन्हें फिल्माए जाने के दौरान जो "L" अक्षर वाला एक बटन पहना था, उसकी कीमत $200,000 से $300,000 है. रिपोर्ट के अनुसार एक सर्जन ने लिंकन की नब्ज जांचने के लिए इस वस्तु को निकाला था.
अमेरिका के सबसे लोकप्रिय राष्ट्रपति रहे हैं लिंकन
लिंकन देश के सबसे प्रिय राष्ट्रपतियों में से एक थें. उन्होंने 1861 से 1865 के बीच अमेरिकी गृहयुद्ध के दौरान कमांडर-इन-चीफ के रूप में काम किया. उनकी जीत ने देश को बरकरार रखा और दक्षिण को अलग होने से रोका. उन्होंने 1863 में मुक्ति उद्घोषणा पर हस्ताक्षर किए, जिससे अमेरिका में दास प्रथा समाप्त हो गई. अपने दूसरे कार्यकाल के एक महीने बाद ही उन्हें गोली मार दी गई.
लिंकन प्रेसिडेंशियल फाउंडेशन आयोजित कर रही नीलामी
फ्रीमैन-हिंडमैन की सीईओ एलिसा क्विनलान ने कहा कि इस बिक्री में प्रदर्शित प्रत्येक वस्तु को सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है.यह नीलामी लिंकन प्रेसिडेंशियल फाउंडेशन की ओर से आयोजित की जा रही है, जो एक राष्ट्रीय गैर-लाभकारी संस्था है और जिसके पास लिंकन से संबंधित सामग्रियों का विशाल संग्रह है.