scorecardresearch
 

खिड़की पर लगा AC, बालकनी का गमला भेज सकता है जेल! ये नियम जान लीजिए

AC Falls on boy: दिल्ली में एसी गिरने से एक शख्स की मौत हो गई है. एसी गिरने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्या आप जानते हैं घर में लगे ये विंडो एसी कैसे किसी को जेल पहुंचा सकते हैं?

Advertisement
X
घर पर लगे विंडो एसी कैसे जेल पहुंचा सकते हैं? (फोटो- Getty)
घर पर लगे विंडो एसी कैसे जेल पहुंचा सकते हैं? (फोटो- Getty)

दिल्ली के करोलबाग में हुए एसी गिरने का दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक शख्स की मौत भी हो गई है. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक शख्स पर बिल्डिंग पर लगा विंडो एसी गिर जाता है, जिससे उसकी मौत हो जाती है. इस दर्दनाक घटना के बाद उन सभी लोगों को ध्यान रखने की जरुरत है, जिनके घर में सड़क की तरह एसी लगा है या फिर बालकनी में गमले रखे हैं. दरअसल, बालकनी में रखे गमले और ये विंडो एसी जेल जाने का कारण बन सकते हैं तो जानते हैं इससे जुड़े क्या हैं नियम...

Advertisement

गमला, एसी कैसे भेज सकते हैं जेल?

दिल्ली वाली घटना से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके घर में लगे एसी और गमले किस तरह खतरनाक हो सकते हैं.  दरअसल, दिल्ली में इस घटना के बाद धारा 125(ए)/106 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस धारा में जुर्माने के साथ जेल जाने का भी प्रावधान है. ऐसे में अगर दुर्भाग्यवश किसी के साथ इस तरह घटना हो जाती है तो काफी मुश्किल हो सकती है.

क्या कहती है धारा  125(ए)/106 बीएनएस/

भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (धारा 125-ए) के तहत अगर कोई भी व्यक्ति बिना सोचे-समझे या लापरवाही से कोई ऐसा काम कर देता है, जो किसी व्यक्ति की मृत्यु का कारण बनता है तो उन्हें दंडित किया जाता है. ये मामला गैर इरादतन हत्या की श्रेणी में नहीं आता है और उसे 5 साल तक की सजा सुनाई जा सकती है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है. इसमें भी अलग-अलग परिस्थितियां होती है, जिसे मेडिकल के दौरान होने वाली लापरवाही, गाड़ी चलाने के दौरान लापरवाही आदि शामिल है. हर मामले में अलग अलग सजा का प्रावधान है. 

Advertisement

मगर आपकी लापरवाही की वजह से किसी को नुकसान होता है या किसी की जान चली जाती है तो जेल का प्रावधान है. जैसे अगर आपकी बालकनी में रखा गमला किसी पर गिर जाता है या दिल्ली के मामले की तरह एसी गिर जाता है तो मुश्किल हो सकती है. इनसे होने वाले हादसे को लापरवाही में गिना जाएगा. इसके साथ ही अगर एसी घर की बाउंड्री से ज्यादा बाहर निकल रखा है तो अतिक्रमण को लेकर भी कार्रवाई की जा सकती है. 

क्या करने की है जरुरत?

ऐसे में अगर आपके घर में बालकनी में गमले रखे हैं या एसी बाहर की तरफ लगा है तो उन्हें संभालकर रखने की जिम्मेदारी भी आपकी ही है. ऐसे में गमलों को इस तरह रखा जाए कि वो गिरे नहीं या फिर उन्हें बालकनी में रखने से बचें और जमीन पर रखें. इसके अलावा अगर आप बालकनी में गमले रखते हैं तो उनके आगे एक रैंलिंग जरूर लगाएं ताकि वो हवा से या फिर अनजाने में गिरे नहीं.

साथ ही एसी को लेकर भी ध्यान रखना चाहिए कि वो अच्छे से लगा रहे और समय समय पर उसके नीचे लगे सपोर्ट को भी चेक करते रहें. अक्सर लोहे के फ्रेम पर एसी टिके होते हैं और बारिश या पानी से ये कमजोर हो जाते हैं. फिर एक दिन ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, ऐसे में इससे बचने के लिए समय समय पर चेक करते रहें कि एसी सही से लगा है या नहीं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement