अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी के रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास हुई घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल, यहां अमेरिकन एयरलाइंस का विमान, अमेरिकी सेना के हेलिकॉप्टर से टकराया और दोनों नदी में जा गिरे. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी तक 18 शव बरामद किए गए हैं. विमान में 64 लोग सवार थे जबकि सेना के हेलिकॉप्टर में तीन लोग थे.
अमेरिका में हुए इस विमान हादसे में इसलिए भी यात्रियों और राहत कर्मियों की मुश्किल बढ़ रही हैं, क्योंकि जिस नदी में विमान गिरा है, इसका पानी काफी ठंडा है. कहा जा रहा है कि अगर इस नदी में कुछ मिनट रह जाए तो इंसान जम सकता है.
किस नदी में गिरा है विमान?
हादसे के बाद विमान और हेलिकॉप्टर पोटोमैक नदी में गिरे हैं. यह संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य-अटलांटिक क्षेत्र की एक प्रमुख नदी है. ये पश्चिम वर्जीनिया में पोटोमैक हाइलैंड्स से मैरीलैंड में चेसापीक खाड़ी तक बहती है. पोटोमैक नदी 405 मील लंबी है. यह यूएस की 21वीं सबसे बड़ी नदी है. इसके वाटरशेड में 50 लाख से अधिक लोग रहते हैं. इस नदी में बच पाना न के बराबर है क्योंकि नदी का तापमान इतना कम है कि कोई तैर कर भी पानी से बाहर नहीं आ सकता.

नदी में तैर रहे बर्फ के टुकड़े...
वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, इस नदी के पानी का तापमान लगभग 35 से 36 डिग्री फारेनहाइट यानी कि -1.11111 सेल्सियस के आसपास है. इसके अलावा हाल ही में इस इलाके में बर्फबारी हुई है, जिस वजह से नदी में बर्फ के टुकड़े भी तैर रहे हैं. इतने ठंडे पानी में यात्रियों का बच पाना मुश्किल लग रहा है. नदी में बर्फ की मौजूदगी और अत्यधिक ठंडे पानी के कारण बचाव अभियान भी मुश्किल हो रहा है. इतने ठंडे पानी में शरीर का तापमान जल्दी गिर सकता है, जिससे यात्रियों के लिए जीवित बचने की संभावना बेहद कम हो जाती है.
कुछ मिनट में ही हो सकती है मौत..
US National Weather Service के अनुसार, इस तरह के ठंडे पानी में शरीर से गर्मी जल्दी निकल जाती है, जिसके कारण पहले एक मिनट में ही ठंडे पानी का झटका लग सकता है. 10 मिनट में मांसपेशियों पर नियंत्रण खो सकता है और 20 से 30 मिनट में हाइपोथर्मिया (कम तापमान के कारण शरीर का गर्म होना बंद हो जाना) हो सकता है. पानी में जाने के कुछ देर बाद ही शरीर जमना शुरू हो जाता है.
कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा उस समय हुआ, जब प्लेन एयरपोर्ट पर लैंड करने जा रहा था. तभी पीछे से आ रहे अमेरिकी सेना के ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर उससे टकरा गया. इसके बाद दोनों क्रैश होकर पोटोमैक नदी में गिर गए. प्लेन की जिस हेलिकॉप्टर से टक्कर हुई, वह Sirosky H-60 हेलिकॉप्टर था. रिपोर्ट के मुताबिक, यह छोटा पैसेंजर प्लेन था, जिसमें 65 लोगों के बैठने की क्षमता थी. कहा जा रहा है कि हादसे के समय प्लेन में 64 यात्री थे. विमान कंसास से वॉशिंगटन आ रहा था.
एयरलाइन कंपनी ने हादसे पर क्या कहा?
एयरलाइन कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि हमें खबर मिली है कि PSA द्वारा ऑपरेटेड अमेरिकन ईगल फ्लाइट 5342 विमान कंसास से वॉशिंगटन रीगन नेशनल एयरपोर्ट आ रहा था. वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इससे पहले अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज ने कहा कि इस घटना में मौतें हुई हैं लेकिन हमें अभी नहीं पता चला है कि प्लेन में कितने लोग सवार थे. इस बीच एयरपोर्ट पर उड़ानों की आवाजाही रोक दी गई है.
स्थिति पर नजर रखे हुए हैं राष्ट्रपति ट्रंप
डीसी पुलिस का कहना है कि प्लेन की जिस हेलिकॉप्टर से टक्कर हुई, वह मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिपार्टमेंट का नहीं था. वॉशिंगटन डीसी के सीनेटर जेरी मोरन ने कहा कि खबर मिली है कि कंसास से आ रहा प्लेन क्रैश हो गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस हादसे की जानकारी दी गई है. व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर हुई भयावह घटना की जानकारी मिली. पीड़ितों की आत्मा को शांति मिले. मैं स्थिति पर नजर रखे हुए हूं..

हादसे पर क्या बोले US अधिकारी?
कैन्सास के सीनेटर रोजर मार्शल ने इस हादसे दुख जताया है. उन्होंने कहा, ' जब एक व्यक्ति की मृत्यु होती है, तो यह एक त्रासदी होती है, लेकिन जब कई लोग मरते हैं, तो यह एक असहनीय दुःख होता है. यह एक ऐसा दिल टूटना है जिसे मापना असंभव है".
जैक पॉटर, मेट्रोपॉलिटन वाशिंगटन एयरपोर्ट्स अथॉरिटी के अध्यक्ष कहा कि, 'वहां ठंड और अंधेरे के कारण स्थिति बहुत कठिन है लेकिन वहां बहुत सारी नावें हैं वहां डाइव टीमें भी हैं. रीगन नेशनल एयरपोर्ट सुबह 11 बजे तक बंद रहेगा'. फायर और ईएमएस प्रमुख जॉन डॉनेली ने कहा कि, '8:58 बजे यूनिट्स घटनास्थल पर पहुंची और विमान को पानी में देखते ही बचाव कार्य शुरू किया गया.
अमेरिकी परिवहन सचिव शॉन डफी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से बात की है और उनका विभाग टीमों को पूरी सहायता दे रहा है. डीसी की मेयर म्यूरियल बाउजर ने कहा कि, 'वे बहुत कठिन स्थिति में हैं. रेस्क्यू टीम ठंडे पानी में काम कर रही है. इस बचाव अभियान को अंजाम देने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. दोनों विमान पानी में हैं'.