scorecardresearch
 

Annie Enraux: प्‍यार, गर्भपात और विश्‍वासघात की पीड़ा के शब्‍दों ने दिलाया साहित्‍य का नोबेल

Nobel Prize in Literature 2022: 82 वर्ष की एनी ने अपनी लिखने से ही अपने करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद उन्‍होंने संस्‍मरण लिखना शुरू कर दिया. पुरस्‍कार की घोषणा करते समय नोबेल समिति ने कहा कि एनी का काम अतुलनीय और उनूठा है. वह लेखन की मुक्ति की ताकत में विश्‍वास करती हैं.

Advertisement
X
Annie Ernaux (Photo: Twitter @NobelPrize)
Annie Ernaux (Photo: Twitter @NobelPrize)

Nobel Prize in Literature 2022: फ्रांसीसी लेखिका Annie Enraux को इस वर्ष साहित्‍य के नोबेल के लिए चुना गया है. उन्‍हें अपने जीवन के अनुभवों को शब्‍दों में पिरोकर महिलाओं की कई पीढ़‍ियों को प्रेरित करने और उनके दिल की आवाज बनने के लिए यह सम्‍मान दिया गया. नोबेल कमेटी ने कहा है कि एनी को उनके साहस और नैतिक सटीकता के साथ अपनी यादों की जड़ों को खोदकर, सामाजिक प्रतिबंधों को उजागर करने के लिए नोबेल के लिए चुना गया है.

Advertisement

व्‍यक्तिगत अनुभवों को शब्‍दों में पिरोया
एनी अपने जीवन के अनुभवों पर 20 से अधिक किताबें लिख चुकी हैं. उन्‍होंने अपने प्‍यार, गर्भपात, विश्‍वासघात, माता-पिता से बिछड़ने की पीड़ा जैसे अनुभवों को जिस सरलता से लिखा, उसने कई पीढ़‍ियों तक महिलाओं के भीतर छुपे दर्द को आवाज दी. 

82 वर्ष की एनी ने अपनी लिखने से ही अपने करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद उन्‍होंने संस्‍मरण लिखना शुरू कर दिया. पुरस्‍कार की घोषणा करते समय नोबेल समिति ने कहा कि एनी का काम अतुलनीय और उनूठा है. वह लेखन की मुक्ति की ताकत में विश्‍वास करती हैं.

'द इयर्स' है सबसे प्रशंसनीय पुस्‍तक
एनी की किताब 'द इयर्स' समीक्षकों द्वारा सबसे ज्‍यादा पसंद किया गया है. यह किताब 2008 में प्रकाशित हुई थी. इस पुस्‍तक में द्वितीय विश्‍व युद्ध के अंत से लेकर वर्तमान फ्रांसीसी समाज का जिक्र है. इस पुस्‍तक को कई पुरस्‍कार और सम्‍मान मिले हैं.

Advertisement

नोबेल समिति ने कही ये बात
साहित्‍य के नोबेल समिति के अध्‍यक्ष एंडर्स ओल्‍सन ने कहा, 'एनी का काम एकदम स्‍पष्‍ट भाषा में साफ-सुथरा है और रचनात्‍मकता से किसी भी तरह का समझौता नहीं करता है. उनका काम सराहनीय है. उनकी शैली भावनाओं के तेज आवेग से अप्रभावित है.'

 

Advertisement
Advertisement