scorecardresearch
 

कितने पढ़े-लिखे हैं अवध ओझा... जिनके बयान, क्लास और नेतागिरी की सोशल पर हो रही चर्चा?

अवध ओझा, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार, पटपड़गंज सीट से दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी के खिलाफ मैदान में हैं. उनकी अनोखी शैली और सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता उन्हें चर्चित बनाती है. ओझा, जो 22 वर्षों से कोचिंग दे रहे हैं, अब राजनीति में किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि नतीजे घोषित होने से पहले सोशल मीडिया पर उनकी हार की चर्चा शुरू हो गई है.

Advertisement
X
फेमस UPSC कोचिंग टीचर अवध ओझा (Photo: India Today)
फेमस UPSC कोचिंग टीचर अवध ओझा (Photo: India Today)

49 साल के अवध ओझा आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से पटपड़गंज (पूर्वी) सीट से दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की रेस में हैं. अवध ओझा की सीधी टक्कर बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी से है. गले में गमछा डालकर अपने अलग अंदाज में इतिहास से राजनीति समझाने वाले अवध ओझा की वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. वे करीब 22 साल से कोचिंग दे रहे हैं. दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट से ठीक पहले अवध ओझा सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहे हैं. रिजल्ट से पहले उनके एक ट्वीट को हार स्वीकार करना माना जा रहा है.

Advertisement

अवध ओझा ने 6 फरवरी को एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा था, 'मेरा सिर्फ़ एक ही मकसद था... है और हमेशा रहेगा... हर एक जरूरतमंद बच्चे को शिक्षा देना.सभी कार्यकर्ता साथियों का और पटपड़गंज की जनता का तहे दिल से धन्यवाद. मैं आपके साथ आपके हर सुख दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा.'

 

अवध ओझा के इस ट्वीट पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ यूजर्स उनके लिए जीत की कामना कर रहे हैं, जबकि कुछ यूजर्स उन्हें ट्यूशन की दुनिया में वापस लौटने की सलाह दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'और इसी के साथ जमानत जब्त स्वीकार करते हुए. @AAPKAAVADHOJHA ने वीडियो जारी किया. नेतागिरी छोड़ ट्यूशन की दुनिया में वापस लौटे... काहे से कि राजनीती गई भाड़ में कम से कम दुकानदारी चलती रहनी चाहिए.'

Advertisement

 

एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'एकदम झूठ बोल रहे हैं आप. यदि हर जरूरत मंद बच्चे को शिखा देना होता तो उसके लिए राजनीति में आने की कोई आवश्यकता नहीं थी. कोई कोचिंग सेंटर, ट्यूशन, स्कूल आदि किसी भी मध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जा सकती थी.'

 

 

वहीं एक अन्य यूजर ने अवध ओझा के सपोर्ट में लिखा, 'आप ऐसे हार स्वीकार नहीं कर सकते आप तो फाइटर हो सबको सिखाते हो कि लड़ो. गलती कर दी आप ने गलत पार्टी सलेक्ट की के करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगा. कोई नहीं आप के पास तो रोजगार है उनका क्या होगा जो हार रहे है और वो कुछ नहीं करते, ऐसे इन 10 सालों में इतना तो कमा लिया होगा कि एक-दो पीढ़ी बैठ के खाए.'


यूपीएससी एस्पिरेंट्स के बीच अवध ओझा काफी चर्चित नाम हैं. स्टूडेंट्स की बीच वे ओझा सर के नाम से फेमस हैं. आइए जानते हैं अवध ओझा ने कहां से पढ़ाई की है.

पोस्टमास्टर थे पिता- मां वकील
अवध ओझा का जन्म 3 जुलाई 1984 को उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुआ था. उनके पिता माता प्रसाद ओझा एक पोस्टमास्टर थे और मां संतोष ओझा एडवोकेट हैं. वे सिविल बार एसोशिएशन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी हैं. अवध ओझा की मां 2000 से 2005 तक कांग्रेस की महिला विंग की जिलाध्यक्ष भी रही हैं. मौजूदा वक्त में वह सिविल बार एसोशिएशन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं. 

Advertisement

अवध ओझा की एजुकेशन
अवध ओझा ने उत्तर प्रदेश के गोंडा में स्थित फातिमा इंटर कॉलेज से 12वीं की पढ़ाई की है. इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए प्रयागराज का रुख किया. उन्होंने साल 2000 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से लॉ में बैचलर डिग्री हासिल की.

पिता चाहते थे डॉक्टर बने बेटा
उनके माता-पिता चाहते थे कि उनका बेटा डॉक्टर बने, लेकिन अवध का सपना कुछ और था. उनका उद्देश्य यूपीएससी की परीक्षा पास करके IAS बनकर देश की सेवा करना था. पहले प्रयास में उन्होंने UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा क्लियर भी कर ली थी, लेकिन मेन्स में फेल हो गए. इससे उनके माता-पिता काफी नाराज भी हुए. 

जब शुरू हुआ कोचिंग करियर
अवध ओझा ने एक इंटरव्यू में बताया कि "घर से निकाले जाने के बाद मुझे एक कोचिंग संस्थान में इतिहास पढ़ाने का मौका मिला, लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि कैसे पढ़ाना है. फिर भी मैंने पढ़ाना शुरू किया."

आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा

कोरोना काल में हुए फेमस
COVID-19 महामारी के दौरान, जब ऑफलाइन कक्षाएं बंद हो गईं, तो ओझा ने अपनी अनूठी शिक्षण पद्धति के कारण YouTube पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी. 2019 में, उन्होंने पुणे, महाराष्ट्र में अपना कोचिंग संस्थान, IQRA अकादमी की स्थापना की, जो जल्द ही UPSC एस्पिरेंट्स के बीच लोकप्रिय हो गया. पारंपरिक कक्षा शिक्षण के साथ-साथ, ओझा ने 2020 में एक YouTube चैनल, 'रे अवध ओझा' लॉन्च किया, जहां वे शैक्षिक सामग्री और प्रेरक वार्ता साझा करते हैं. उनके चैनल पर 909,000 से ज्यादा सबस्क्राइबर हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement