scorecardresearch
 

Baskin Robbins की आइसक्रीम खाई है आपने? इसके LOGO में छिपा है ये बड़ा सीक्रेट

क्या आपको पता है कि फेमस आइसक्रीम ब्रैंड बास्किन रॉबिंस के लोगो (LOGO) में एक बड़ा सीक्रेट छिपा है. ये सीक्रेट उनकी कंपनी की शुरुआत से जुड़ा हुआ है. जब आप कंपनी के LOGO को ध्यान से देखेंगे तो आपको गणित का नंबर 31 नजर आएगा. क्या आपने सोचा है कि 31 से बास्किन रॉबिंस का क्या कनेक्शन है.

Advertisement
X
Baskin Robbins (Representational Image)
Baskin Robbins (Representational Image)

आइसक्रीम खाना किसे पसंद नहीं होता है. हर आइसक्रीम खाने वाले की अपनी-अपनी पसंद होती है. मार्केट में भी आज तरह-तरह की आइसक्रीम कंपनियां आ चुकी हैं. इनमें से ही एक कंपनी है बास्किन रॉबिंस. बास्किन रॉबिंस में आपको तमाम तरह के आइसक्रीम फ्लेवर मिलते हैं, लेकिन क्या आपने कभी इस कंपनी के लोगो पर ध्यान दिया है? अगर हां, तो क्या आपको पता है कि इसके लोगो में कंपनी का एक बेहद दिलचस्प सीक्रेट छिपा है. आइए जानते हैं उसके बारे में. 

Advertisement

कैसा है बास्किन रॉबिंस का लोगो? 
रीडर्स डाइजस्ट के मुताबिक, बास्किन रॉबिंस की शुरुआत साल 1953 में हुई थी. बास्किन रॉबिंस का लोगो (LOGO) काफी चीयरफुल लगता है.  वैसे तो कंपनी का नाम आपको गाढ़े नीले रंग से लिखा दिखेगा लेकिन LOGO पर ध्यान देंगे तो आपको उसमें कंपनी के नाम के शुरुआती अक्षर 'BR' दिखाई देंगे. लेकिन आप ध्यान देंगे तो 'B' और 'R' दोनों अलग-अलग रंग से लिखे हैं. लोगो में दिख रहे पिंक रंग में ही लोगो का सीक्रेट छिपा है. 

Baskin Robbins
Baskin Robbins

क्या है LOGO का मतलब?
दरअसल, कंपनी के लोगो पर लिखा BR कुछ इस तरह से दिखाई देता है कि वो गणित का नंबर 31 की तरह नजर आता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि जब बास्किन रॉबिंस की शुरुआत हुई थी तब ये कंपनी 31 तरीके के आइसक्रीम फ्लेवर देती थी. इसलिए इसके लोगो पर 31 नजर आता है. 

Advertisement

बास्किन रॉबिंस ने 31 फ्लेवर से इसलिए शुरुआत की थी ताकि, इसके कस्टमर महीने के हर दिन अलग-अलग फ्लेवर का स्वाद ले सकें. उस वक्त किसी के लिए भी ग्राहकों को 31 तरह के फ्लेवर देना मुमकिन नहीं था. कंपनी इस बात के बारे में लोगों को बताना चाहती थी. इसलिए LOGO को इस तरह डिजाइन किया गया जिससे लोगों को पता चल सके कि उनके पास 31 तरह के अलग-अलग फ्लेवर हैं. 

 

Advertisement
Advertisement