Bhuvan Bam Birthday: YouTube स्टार, कॉमेडियन, एक्टर, सिंगर, राइटर और कंपोजर भुवन बाम (Bhuvan Bam) आज एक ऐसा नाम है, जिसने अपने टैलेंट से दुनियाभर में शौहरत हासिल की है. यूट्यूब से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक पर उनका 'ढिंढोरा' बज रहा है, 'ताजा खबर' में उनका नाम आए दिन रहता है. तीसरी-चौथी क्लास से ही उनका दिमाग खुराफती रहा है, टीचर पढ़ाती रहती थी और ये उनकी नांक के नीचे बैठकर उन्हीं का स्कैच बनाते थे. आज (22 जनवरी 2023) भुवन बाम का जन्मदिन है, आइए जानते हैं उनसे जुड़ी बातें.
भुवन बाम का जन्म 22 जनवरी 1994 को दिल्ली में हुआ था. उनके पिता का नाम अवनींद्र बाम और मां का नाम पदमा बाम था. भुवन का एक छोटा भाई अमन बाम है, जो एक पायलट है. भुवन की स्कूलिंग दिल्ली के ग्रीन फील्ड्स स्कूल से हुई और ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद भगत सिंह कॉलेज से किया है. SBS कॉलेज से उन्होंने इतिहास में बैचलर डिग्री हासिल की है.
भुवन बाम के स्कूल के दिन...
भुवन, अपने स्कूल के दिनों एवरेज स्टूडेंट थे. ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मुझे क्या करना है ये नहीं पता था लेकिन क्या नहीं करना है ये पता था, पढ़ाई. उन्होंने कहा, नाम बी से शुरू है तो क्लास में दूसरी या तीसरी लाइन में बैठता था, बिल्कुल टीचर के सामने, वो पढ़ाती थीं लेकिन मुझे कुछ ज्यादा समझ नहीं आता था. मैं बैठकर कविताएं लिखने लगता था या टीचर का स्कैच बनाता रहता था.
10वीं क्लास से शुरू हुई रेगुलर म्यूजिक क्लासेस
भुवन बाम के 20 से ज्यादा सॉन्ग रिलीज हो चुके हैं, 'सफर', 'हीर रांझा', 'साजिश', 'अजनबी' समेत कई गानें यूट्यूब पर काफी पंसद किए गए. यह एक दिन में नहीं हुआ, इसके पीछे उनकी लंबी मेहनत है. हालांकि, यह अलग बात है कि शुरुआत में उन्हें म्यूजिक से परहेज हुआ लेकिन बहुत जल्द इंट्रेस्ट जागा और आज वे एक सिंगर हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि क्लास 4 से उन्होंने क्लासिकल म्यूजिक सीखना शुरू किया था. शुरुआत में यह अच्छा नहीं लगता था बल्कि एक बार उन्होंने शिकायत की कि क्या एक हफ्ते से वही सा... पर अटके हुए हैं. इसके बाद उन्होंने 10वीं क्लास से रेगुलर क्लासिकल म्यूजिक सीखना शुरू किया.
12वीं क्लास में 74% मार्क्स
भुवन ने एक इंटरव्यू में 12वीं क्लास की याद शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने इंटरमीडिएट में 74 परसेंट मार्क्स हासिल किए थे लेकिन मम्मी-पापा उससे भी खुश नहीं थे. हालांकि, आज भी वो 74% मार्क्स काफी अच्छी उपलब्धि थी. आज के समय में ज्यादा मार्क्स लाने की रेस पर उन्होंने कहा कि मां-बाप को मार्क्स से आगे सोचना चाहिए.
स्कूल में कॉमर्स, कॉलेज में इतिहास कैसे चुना?
भुवन बताते हैं कि मम्मी-पापा चाहते थे कि वो बी. कॉम ऑनर्स करें, खासकर मां. इसलिए स्कूल के दिनों में कॉमर्स भी चुना लिया था लेकिन मार्क्स की वजह से दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद भगत सिंह कॉलेज से इतिहास में ग्रेजुएशन कर लिया.
भुवन बाम और यूट्यूटब
भुवन बाम ने साल 2015 में अपना यूट्यूब चैनल 'BB Ki Vines' शुरू किया था. साल 2016 में भुवन बाम के चैनल को मॉस्ट पॉपुलर चैनल वैब टीवी एशिया अवॉर्ड से नवाजा गया था. साल 2019 में 'Plus Minus' को बेस्ट शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. आज बीबी की वाइंस में 20 से ज्यादा कैरेक्टर कर चुके हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर 25.8 मिलियन यानी ढ़ाई करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.