पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए ट्रेन हाइजैक में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने 200 से ज्यादा ताबूत बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा भेजे हैं. ट्रेन हाइजैक की घटना को 28 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अब तक पाकिस्तान की सेना सभी बंधकों को छुड़ाने में नाकाम रही है.
इस पूरी घटना के लिए जिम्मेदार बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी पहली बार पाकिस्तान के लिए सिरदर्द नहीं बनी है. यह संगठन कई बार पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी कर चुका है.आइए सिलसिलेवार तरीके से जानते हैं कि डेढ़ साल में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने अब तक कहां-कहां और कब-कब पाकिस्तान में बड़े हमले को अंजाम दिया है. BLA के हमलों की विस्तृत जानकारी पाकिस्तान के नामी अखबार Dawn ने पब्लिश किया है.
30 जनवरी 2024
डॉन पर पब्लिश की गई रिपोर्ट के अनुसार, BLA ने क्वेटा से 70 किमी दूर माच शहर में रॉकेट और अत्याधुनिक हथियारों से तीन हमले किए. पहाड़ों से 15 से अधिक रॉकेट दागे गए, जो माच के अलग-अलग इलाकों में गिरे और विस्फोट हुए. तीन दिन तक चली मुठभेड़ में 24 आतंकी मारे गए.
20 मार्च 2024
ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी कॉलोनी में BLA से जुड़े 8 आतंकवादियों ने घुसने की कोशिश की और सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. मुठभेड़ में सभी 8 आतंकी मारे गए, जबकि 2 सैनिक शहीद हो गए.
26 मार्च 2024
तुर्बत में विस्फोट और फायरिंग हुई. आतंकवादियों का लक्ष्य पीएनएस सिद्दीकी नौसैनिक अड्डे पर हमला करना था, जो पाकिस्तान के सबसे बड़े नौसैनिक हवाई अड्डों में से एक है. हालांकि, सुरक्षाबलों ने हमला नाकाम कर दिया.
13 अप्रैल 2024
बलूचिस्तान के नोश्की के पास बस यात्रियों को उतारकर 9 लोगों की हत्या कर दी गई. हमलावरों ने एक अन्य कार में सवार 2 लोगों को भी मार डाला.
10 मई 2024
ग्वादर के पूर्व में स्थित सरबंदन शहर में 7 मजदूरों को सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई.
23 जून 2024
BLA से जुड़े आतंकवादियों ने हरनाई जिले के जरघून इलाके में एक पिकनिक स्थल से 14 लोगों का अपहरण कर लिया था.
27 जून 2024
बलूचिस्तान के कलात जिले में पाकिस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड (PPL) के तेल और गैस साइट की सुरक्षा कर रहे FC चेकपोस्ट पर 50 से अधिक आतंकियों ने हमला किया, जिसमें 2 सुरक्षाकर्मी मारे गए.
26-27 अगस्त 2024
बलूचिस्तान के विभिन्न हिस्सों में 50 लोगों की मौत हुई, जिसमें 14 सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे. BLA के आतंकियों ने पुलिस स्टेशनों पर हमला किया, रेलवे ट्रैक उड़ाए और तीन दर्जन वाहनों में आग लगा दी.
7 अक्टूबर 2024
कराची एयरपोर्ट के बाहर चीनी काफिले पर हुए बम धमाके में 2 चीनी कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हुए. यह हमला शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक के तुरंत बाद हुआ.
30 अक्टूबर 2024
BLA से जुड़े आतंकवादियों ने मकरान संभाग के पंजगुर जिले में एक बांध निर्माण स्थल पर हमला कर 5 सुरक्षा गार्ड्स की हत्या कर दी.
9 नवंबर 2024
क्वेटा रेलवे स्टेशन पर आत्मघाती विस्फोट में 16 सुरक्षाकर्मियों सहित 26 लोगों की मौत हुई, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हो गए.
17 नवंबर 2024
कलात के जोहान इलाके में एक चेक पोस्ट पर हमला कर 7 सैनिकों को शहीद कर दिया गया और 18 अन्य घायल हो गए. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में 6 आतंकियों को मार गिराया.
5 जनवरी 2025
केच जिले के तुरबत इलाके में विस्फोटकों से भरी गाड़ी ने कोच 24 को टक्कर मार दी. इसमें 5 FC कर्मियों सहित 6 लोग मारे गए और 35 लोग घायल हो गए.
9 जनवरी 2025
BLA आतंकवादियों ने खुजदार के जेहरी जिले के मुख्य बाजार पर हमला किया. उन्होंने लेवीज फोर्स स्टेशन, नादरा कार्यालय, नगरपालिका समिति और एक बैंक सहित कई सरकारी इमारतों को आग लगा दी. करीब 80 आतंकवादी पहाड़ों से आकर पूरे इलाके में फैल गए. बाद में एक निजी बैंक पर हमला कर 90 मिलियन रुपये लूट लिए.
1 फरवरी 2025
बलूचिस्तान के कलात जिले में रातभर चले विद्रोही हमले में 18 सैनिक मारे गए.
19 फरवरी 2025
बरखान जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने यात्री बस से पंजाब जा रहे 7 लोगों को उतारकर हत्या कर दी. हमलावरों ने बरखान-डेरा गाजी खान राजमार्ग पर कई बसों और वाहनों को रोककर हमला किया.
3 मार्च 2025
बलूचिस्तान के कलात जिले में एक महिला आत्मघाती हमलावर ने सैनिक काफिले पर हमला कर दिया. हमले में 1 सैनिक शहीद हुआ और 4 अन्य घायल हो गए.