scorecardresearch
 

'काला कुत्ता' से शराब ब्रांड का क्या कनेक्शन? दिलचस्प है 'ब्लैक डॉग' के नाम की कहानी

भारतीय शराब प्रेमियों के बीच ब्लैक डॉग व्हिस्की बेहद मशहूर है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि इस व्हिस्की का नाम ब्लैक डॉग कैसे पड़ा? इसके पीछे बहुत दिलचस्प कहानी है. इस नाम का कनेक्शन इस शराब को बनाने वाले शख्स सर वॉल्टर मिलर्ड की एक आदत से जुड़ा है. आइए जानते ब्लैक डॉग के नाम की कहानी.

Advertisement
X
Black Dog
Black Dog

अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शहंशाह' का एक दृश्य है. दिग्गज विलेन अमरीश पुरी और प्रेम चोपड़ा एक बार में बैठे हुए हैं. वेटर अमरीश पुरी को उनकी पसंदीदा शराब की पेशकश करता है लेकिन पुरी 'ब्लैक डॉग' की मांग करते हैं. प्रेम चोपड़ा इसकी वजह पूछते हैं, जिसके जवाब में अमरीश पुरी एक टुच्चा सा डायलॉग बोलते हैं, 'जिस दिन मैं कोई गोरी तितली देख लेता हूं न माथुर, मेरे खून में सैकड़ों काले कुत्ते भौंकने लगते हैं.' मीम्स प्रेमियों के दिलों में इस सीन की खास जगह है. हालांकि, अमरीश पुरी ब्लैक डॉग पीने की जो भी व्याख्या करें, लेकिन असलियत यही है कि इस मशहूर व्हिस्की का ब्लैक डॉग यानी काले कुत्ते से कोई संबंध नहीं है. बता दें कि ब्लैक डॉग एक ऐसा ब्रांड है, जो भारतीय शराब प्रेमियों के बीच दशकों से बेहद मशहूर है. तो इसका नाम ब्लैक डॉग पर कैसे पड़ा, आइए जानते हैं. 

Advertisement

दरअसल, इस नाम का कनेक्शन इस शराब को बनाने वाले शख्स सर वॉल्टर मिलर्ड की एक आदत से जुड़ा है. कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मिलर्ड मछली पकड़ने के बहुत शौकीन थे. मछली पकड़ने के लिए वह एक स्पेशल किस्म का कांटा 'फिशिंग फ्लाई' का इस्तेमाल करते थे. इस फिशिंग फ्लाई को ही ब्लैक डॉग कहते हैं. अगर आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि ब्लैक डॉग व्हिस्की की बोतल पर नाम के ठीक ऊपर मछली पकड़ने का वो कांटा एक लोगो की तरह बना हुआ है. इसी फिशिंग फ्लाई से प्रेरित होकर व्हिस्की मेकर मिलर्ड ने 1883 में इस शराब ब्रांड की शुरुआत की.  तो आप समझ गए होंगे इस मशहूर स्कॉच व्हिस्की ब्रांड को यह नाम कैसे मिला. 

Black Dog Whisky Name
Black Dog Whisky

ग्लोबल शराब कंपनी की इंडियन सब्सिडियरी डियाजियो इंडिया का ब्लैक डॉग ब्रांड पर मालिकाना हक है. यह कंपनी भारत में मैकडॉवेल नंबर 1, वैट-69,  रॉयल चैलेंज, एंटीक्यूटी, स्मिरनॉफ, जॉनी वॉकर, ब्लैक एंड वाइट, सिग्नेचर, कैप्टन मोर्गन समेत कई ब्रांड के शराब बेचती है. कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत में इनकी 50 से ज्यादा मैनुफैक्चरिंग यूनिट्स हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement