scorecardresearch
 

Nirmala Sitharaman: जेएनयू से पढ़ीं वित्तमंत्री ने ली हैं ये डिग्र‍ियां, 5वीं बार पेश किया बजट

Budget 2023, Nirmala Sitharaman: निर्मला सीतारमण एक भारतीय अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ हैं, जो 2019 से भारत के वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने साल 2008 में राजनीति में कदम रखा था और एक सदस्य के रूप में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुई थीं.

Advertisement
X
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Nirmala Sitharaman Education and Career: देश की वित्तमंत्री निर्मलारमण ने आज बजट 2023-24 (Union Budget 2023) पेश किया है. उन्होंने लगातार पांचवीं बार बजट पेश किया है. इससे पहले मंगलवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इकोनॉमिक सर्वे 2023 पेश किया है. इसमें साल साल 2023-24 में 6 से 6.8 फीसदी विकास का अनुमान जताया है. मौजूदा वित्त वर्ष में ये 7 फीसदी है. निर्मला सीतारमण को भारत के बेहतरीन वित्तमंत्री के रूप में माना जाता है. आइए- इस मौके पर निर्मला सीतारामन  की प्रोफाइल, एजुकेशन क्वालिफिकेशन और करियर पर एक नजर डालते हैं. 

Advertisement

निर्मला सीतारमण एक भारतीय अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ हैं, जो 2019 से भारत के वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. वह वर्ष 2014 में भारतीय संसद के ऊपरी सदन, राज्यसभा सदस्य के रूप में शामिल हुईं थीं.

निर्मला सीतारमण की शिक्षा
निर्मला सीतारमण का जन्म 18 अगस्त 1959 को तमिलनाडु के मदुरै के एक अयंगर परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम नारायण सीतारमण और माता का नाम सावित्री था. उन्होंने मद्रास और तिरुचिरापल्ली से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. उन्होंने 1980 में सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज, तिरुचिरापल्ली में अर्थशास्त्र में आर्ट्स में बैचलर डिग्री हासिल की है. 1984 में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली से अर्थशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री और एम.फिल. किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने पीएचडी में भारत-यूरोप व्यापार पर फोकस के साथ इकोनॉमिक्स में एडमिशन लिया था लेकिन इस बीच में लंदन चली गईं और पीएचडी पूरी नहीं कर पाईं.

Advertisement

निर्मला सीतारमण करियर
निर्मल सीतारमण ने साल 2008 में राजनीति में कदम रखा था और एक सदस्य के रूप में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुई थीं. 2010 में उन्हें पार्टी के प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया था और 2014 तक इस पद पर रहीं. इसके बाद जून 2014 में उन्हें एक जूनियर मंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था और उन्हें आंध्र प्रदेश से राज्यसभा सदस्य के रूप में चुना गया था. वर्तमान में उनके पास कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय भी है.

राजनीतिक सफर

2003: राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य बनीं.
2008: भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं.
2010-14:  बीजेपी की प्रवक्ता रहीं.
2014: वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री बनीं.
2014: वाणिज्य और अद्योग मंत्रालय की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद संभाला.
2016: कर्नाटक के दूसरे कार्य के लिए राज्यसभा के लिए चुनी गईं.
2017: देश की पूर्णकालिक रक्षा मंत्री बनीं और 30 मई 2019 तक इस पद पर सेवाएं दीं.
2019: एनडीए को पूर्ण बहुतम मिला और पीएम नरेंद्र मोदी ने फिर से सरकार बनाई, जिसमें निर्मला सीतारमण कैबिनेट में शामिल किया गया. उन्हें वित्त मंत्रालय एवं कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई.

Advertisement

बता दें कि निरामला सीतारमण को फोर्ब्स 2022 की विश्व की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया गया और इस लिस्ट उनका 36वां स्थान था. उन्हें फॉर्च्यून द्वारा भारत की सबसे शक्तिशाली महिला के रूप में भी स्थान दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement