scorecardresearch
 

टमाटर पर लगे इस निशान का मतलब क्या ये सांप ने काटा है? क्या इसमें होता है जहर?

सोशल मीडिया पर एक मैसेज अक्सर वायरल होता है, जिसमें दिखाया जाता है कि कोई सांप टमाटर काट रहा है. साथ ही कहा जाता है कि अगर ऐसा टमाटर खतरनाक हो सकता है.

Advertisement
X
वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट.
वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट.

सोशल मीडिया पर अक्सर एक मैसेज वायरल होता है, जिसमें दिखाया जाता है कि एक सांप टमाटर को काट रहा है. इसके साथ ही उसके कुछ निशान भी टमाटर पर दिखाए जाते हैं. कहा जाता है कि इस स्थिति में सांप का जहर टमाटर में घुस जाता है और फिर अगर इसे कोई इंसान खा ले तो उन्हें दिक्कत हो सकती है. फिर सांप का जहर भी इंसान के शरीर में चला जाता है और ये शरीर के लिए काफी खतरनाक है.जानते हैं कि आखिर इस मैसेज में कितनी सच्चाई है और क्या सही में सांप के काटने से टमाटर भी जहरीला हो जाता है?

Advertisement

क्या टमाटर खाता है सांप?

जहर के बारे में जानने से पहले आपको बताते हैं कि ये बात कितनी सही है कि सांप टमाटर खाता है. बता दें कि सांप पूरी तरह मांसाहारी होता है और सब्जियां और फल नहीं खाते हैं. उनका आहार मुख्य रूप से मांस है, जैसे छोटे स्तनधारी, पक्षी, अंडे, कीड़े आदि.कुछ सांप मछली, मेंढक या दूसरे सांपों को भी खा जाते हैं. उनके पाचन तंत्र का पूरा तंत्र जानवरों के प्रोटीन और वसा को पचाने के लिए है और इसलिए वे वेजिटेरियन नहीं पचा पाते हैं. सांपों में पाचन एंजाइम नहीं होते हैं, जो वेजिटेरियन खाना पचा सके. 

सांपों को केवल वही आहार दिया जा सकता है जो उनके लिए ठीक है. शिकारी होने की वजह से सांपों को किसी भी प्रकार के पौधे के भोजन का उपभोग करने की आवश्यकता या क्षमता नहीं होती है. सांपों के जानकारों का कहना है कि इसके साथ ही सांप स्टेबल रहने वाली चीजों पर अटैक नहीं करते हैं. उनका कहना है कि सांप के दो तरह के दांत होते हैं, जिनमें पीछे वाले दांतों से वो जहर छोड़ता है. अगर वो टमाटर को काटता भी है तो ये बहुत कम चांस हैं कि वो जहर भी टमाटर में इंजेक्ट करेगा. 

Advertisement

सांप काफी मुश्किलों से और काफी दिनों के प्रयास के बाद जहर बनाता है. ऐसे में सांप अपना जहर वेस्ट नहीं करता है. इसके साथ ही अगर भारत की बात करें तो भारत में सिर्फ 4 तरह के सांप ही हैं, जिनके दांतों में जहर होता है. इसलिए टमाटर में जहर होने के चांस काफी कम होते हैं. 

क्या बॉडी के लिए खतरनाक?

ये तो साफ हो गया है कि बहुत कम स्थिति ही ऐसी होगी, जब सांप टमाटर को काटे और फिर उसका जहर टमाटर में रह जाए. अगर फिर भी कभी ऐसा चांस हो जाता है तो भी इसका शरीर पर असर होने का चांस कम होता है. दरअसल, सांप का जहर जब शरीर में इंजेक्ट किया जाता है यानी जब ये सीधे खून में जाता है तो शरीर पर नुकसान पहुंचाता है. ऐसे पीना ज्यादा खतरनाक नहीं है. 

पाचन तंत्र अन्य प्रोटीनों की तरह ही विष प्रोटीन को तोड़ता है. हालांकि, इसका मतलब ये नहीं है कि यह पूरी तरह से रिस्क फ्री है. अगर जहर पाचन तंत्र में किसी खुले घाव के संपर्क में आता है और किसी को अल्सर है, तो ये खून में प्रवेश कर सकता है और नुकसान पहुंचा सकता है. इसके बाद शरीर में दिक्कत हो सकती है.

Advertisement

क्या सांप के काटने से होते हैं निशान?

वहीं सांप के काटने से होने वाले निशान की बात करें तो टमाटर पर बने ये निशान सांप के काटने से नहीं होते हैं. कृषि के जानकारों का कहना है कि ये कीड़े, बीमारी आदि की वजह से होता है और ये सांप की वजह से नहीं होता है. 


 

Live TV

Advertisement
Advertisement