scorecardresearch
 

Children's Day Speech: बाल दिवस पर ऐसे तैयार करें प्रभावी भाषण, इनाम पक्का!

Children's Day Bal Diwas speech Tips in Hindi, Jawaharlal Nehru Jayanti: भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जंयती को हर देशभर में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. अगर आप भी बाल दिवस के मौके पर किसी प्रोग्राम में स्पीच देना चाहते हैं तो नीचे बताए गए टिप्स आपके काम आएंगे.

Advertisement
X
Happy Children's Day 2022 (Image Source: Freepik.com)
Happy Children's Day 2022 (Image Source: Freepik.com)

Children's Day speech Tips: भारत में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस (Children's Day) मनाया जाता है. यह दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के रूप में मनाया जाता है. नेहरू बच्चों के प्रति स्नेही थे और भारत में बच्चों की शिक्षा और अधिकारों को प्राथमिकता देने की बात करते थे, इसलिए बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे. बाल दिवस के रूप में भी जाना जाता है, बाल दिवस का एक उद्देश्य लोगों को बच्चों के अधिकार, शिक्षा और देखभाल के बारे में जागरुकता बढ़ाना है. 

Advertisement

चिल्ड्रन्स डे पर स्कूलों में टीचर्स बच्चों के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करते हैं. कुछ जगहों पर इस दिन को खास बनाने के लिए प्रतियोगिताओं, पेप टॉक्स और फन एक्टिविटीज की जाती हैं और मिठाइयां भी बांटी जाती हैं. जहां छात्रों को अपने टीचर्स के खुशमिजाज और मस्ती भरी साइड देखने को मिलती है. वहीं, टीचर्स को भी अपने छात्रों की कई छिपी हुई प्रतिभाओं के बारे में पता चलता है. बच्चे और टीचर्स इस मौके पर स्पीच देते हैं. इसलिए आज हम आपको प्रभावी स्पीच तैयार करने के लिए जरूरी टिप्स बता रहे हैं, जिससे आपका भाषणा लंबे समय तक यादगार साबित हो.

Children's Day speech Tips
- भाषण में पं. जवाहरलाल नेहरू के असाधारण जीवन के बारे में बता सकते हैं.
- आज बाल दिवस का क्या महत्व है? बता सकते हैं.
- बाल दिवस 14 नवंबर को ही क्यों मनाया जाता है? इससे शुरुआत कर सकते हैं.
- वर्तमान में बच्चों के हो रहे मानसिक, सामाजिक और शारीरिक शोषण व उससे बचाव का रास्तों पर बात कर सकते हैं.
- शुरुआत सबसे दिलचस्‍प बातों से करें.
- भाषण को छोटा रखें क्योंकि लंबे समय तक सुनने वालों का ध्‍यान खींचकर रखना मुश्किल होता है.
- अपने भाषण को ऐसे शब्द शामिल न करें जो छात्रों को याद न रहे.
- ऐसे आसान शब्‍दों का इस्‍तेमाल करें ताकि छात्र उसे अच्छे से समझ सकें.
- स्पीच देने से पहले कई बार उसकी प्रैक्टिस करें.
- स्पीच का अंत ऐसे वाक्य से करें जो सुनने वालों को याद रह जाएं.
- स्पीच एक अंत में कोई कविता, शायरी या जवाहरलाल नेहरू के प्रेरणादायक वाक्य बता सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement