Kalpana Chawala Death: कोलंबिया डिजास्टर स्पेस दुर्घटनाओं की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक है. 01 फरवरी, 2003 को NASA का अंतरिक्ष यान कोलंबिया अपने स्पेस ट्रैवल के बाद 7 क्रू मेंबर्स के साथ पृथ्वी पर लौट रहा था. पृथ्वी पर वापस लौटते हुए कोलंबिया वायुमंडल में प्रवेश करते ही दुर्घटना का शिकार हो गया. लोगों ने आसमान से आग का गोला धरती पर गिरते हुए देखा. इस दुर्घटना में सभी 7 क्रू मेंबर्स मारे गए. इस घटना के कारणों की जांच के लिए नासा ने अंतरिक्ष शटल उड़ानों को अगले 2 साल से अधिक समय के लिए निलंबित कर दिया था.
7 क्रू मेंबर्स थे सवार
क्रू के 7 सदस्यों में रिक हसबैंड, कमांडर; माइकल एंडरसन, पेलोड कमांडर; डेविड ब्राउन, मिशन स्पेशलिस्ट; कल्पना चावला, मिशन स्पेशलिस्ट; लॉरेल क्लार्क, मिशन स्पेशलिस्ट; विलियम मैककूल, पायलट और इज़राइली अंतरिक्ष एजेंसी के पेलोड स्पेशलिस्ट इलन रेमन शामिल थे. क्रू ने दिन में 24 घंटे दो शिफ्ट में काम करके अपनी शोध पूरी की. उन्होंने पृथ्वी पर वापस लौटने से पहले जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, द्रव भौतिकी और अन्य विषयों के लगभग 80 प्रयोग किए.
क्या थी हादसे की वजह?
जांच में पता चला कि फोम का एक बड़ा टुकड़ा शटल के बाहरी टैंक से टूटकर अलग हुआ और इसने अंतरिक्ष यान के पंख को तोड़ दिया. यह बाद में पाया गया कि बाएं पंख पर बने छेद के चलते बाहरी वायुमंडलीय की गैसें शटल के अंदर बहने लगीं. इसके चलते सेंसर खराब हो गए और आखिर में कोलंबिया सभी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ नेस्तोनाबूत हो गया. फोम के साथ यह समस्या वर्षों से जानकारी में थी, लेकिन फिर भी इसके इस्तेमाल को जारी रखने की अनुमति देने के लिए नासा कांग्रेस और मीडिया गहन जांच के दायरे में आ गया.
कोलंबिया अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाला पहला अंतरिक्ष यान था. इसकी पहली उड़ान अप्रैल 1981 में हुई और इसने इस घटना से पहले 27 मिशन सफलतापूर्वक पूरे किए थे. कोलंबिया ने अपनी 28वीं उड़ान पर 16 जनवरी, 2003 को आखिरी बार पृथ्वी छोड़ी थी. अचानक ही कोलंबिया में आग फैल गई और लैंडिंग से पहले ही सभी सात अंतरिक्षयात्रियों के साथ यान नष्ट हो गया.