scorecardresearch
 

Car Headrest: सिर्फ आराम के लिए नहीं, कार में इसलिए होते हैं एडजस्टेबल हेडरेस्ट

Car Adjustable Headrest Purpose: कार में एडजस्टेबल हेडरेस्ट तो सभी ने देखा होगा. लेकिन क्या आपको पता है सिर को आराम देने के अलावा हेडरेस्ट अन्य उद्देश्य से भी इस्तेमाल किया जाता है. आइए उसके बारे में जानते हैं...

Advertisement
X
Purpose of Car's Headrest (Pic Credit- freepik)
Purpose of Car's Headrest (Pic Credit- freepik)

Car Adjustable Headrest Real Purpose: कार में एडजस्टेबल हेडरेस्ट तो लगभग सभी लोगों ने देखा ही होगा. साथ ही कार में बैठने पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट का इस्तेमाल भी किया होगा. हम यही मानते हैं कि कार में एडजस्टेबल हेडरेस्ट हमारे सिर को आराम देने के लिए बनाए जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कार में दिए गए एडजस्टेबल हेडरेस्ट आराम के साथ-साथ हमारी सुरक्षा के लिए भी इस्तेमाल होता है. 

Advertisement

क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि एडजस्टेबल हेडरेस्ट कार की सीट से डिटैचेबल (निकलने लायक) होते हैं. हेडरेस्ट के सीट से डिटैचेबल होने के पीछे की एक महत्वपूर्ण वजह होती है. आइए जानते क्यों कार की सीट से डिटैचेबल होते हैं हेडरेस्ट.

हेडरेस्ट के ऊपर सख्त फोम लगा होता है, जबकि नीचे की ओर दो सरियानुमा हिस्से निकले होते हैं. जिन्हें कार की सीट में फंसा कर इन्हें फिट कर दिया जाता है. गाड़ी जब भी किसी चीज से टकराती है तो सबसे ज्यादा चोट लगने का खतरा गर्दन पर होता है चाहे कार आगे से भिड़ी हो या पीछे से. इस स्थिति में ये हेडरेस्ट गर्दन का बचाव करता है. लेकिन हेडरेस्ट को गर्दन के बचाव के अलावा और भी तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Detachable Headrest
Detachable Headrest (Credit: bright side Youtube)

डिटैचेबल हेडरेस्ट के नीचे लगे सरियानुमा हिस्सा आपकी मदद के लिए होते हैं. वो कार में इसलिए होते हैं ताकि आप अगर कभी किसी स्थिति में कार के अंदर फंस जाएं या किसी दुर्घटना में कार के शीशे न खुलें और आप कार के अंदर ही फंसे हों तो आप उन हेडरेस्ट के नीचे दिए गए सरियानुमा हिस्से से कार के कांच को तोड़कर बाहर आ सकें. 

Advertisement

तो बताइए क्या आपको पता था डिटैचेबल हेडरेस्ट का ये इस्तेमाल?

Advertisement
Advertisement