scorecardresearch
 

उन 35 शब्दों में क्या-क्या कहेंगे डोनाल्ड ट्रंप, जब लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ? भारत से है कितनी अलग

Donald Trump Oath Ceremony 2025: अमेरिका में राष्ट्रपति पद की शपथ अमेरिका के संविधान के अनुच्छेद 2 के तहत ली जाती है. यह शपथ मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) द्वारा दिलाई जाती है. डोनाल्ड ट्रंप सोमवार दोपहर 12 बजे (EST) (भारतीय समय अनुसार 10:30 pm) राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी, 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. (AP Photo)
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी, 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. (AP Photo)

Donald Trump Oath Ceremony 2025: 20 जनवरी 2025, यह वह तारीख है जब पूरी दुनिया की नजरें अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप पर होंगी. डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे. इससे पहले उन्होंने साल 2017 में राष्ट्रपति चुनाव जीता था, लेकिन 2020 में उन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडन के सामने हार मिली थी. डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह अमेरिका के लोकतांत्रिक इतिहास का एक महत्वपूर्ण अवसर है. अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण को बड़ी धूमधाम और परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ आयोजित किया जाता है. यह समारोह न केवल अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया के लिए खास होता है. आइए जानते हैं इस ऐतिहासिक दिन डोनाल्ड ट्रंप उन 35 शब्दों में क्या कहेंगे, जब वे राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.

Advertisement

उन 35 शब्दों में क्या-क्या कहेंगे डोनाल्ड ट्रंप

राष्ट्रपति पद की शपथ अमेरिका के संविधान के अनुच्छेद 2 के तहत ली जाती है. यह शपथ मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) द्वारा दिलाई जाती है.

शपथ के 35 शब्द इस प्रकार हैं- "I do solemnly swear (or affirm) that I will faithfully execute the Office of President of the United States, and will to the best of my ability, preserve, protect and defend the Constitution of the United States."

हिंदी में 35 शब्दों की शपथ इस प्रकार है-  "मैं पूरी निष्ठा से शपथ लेता हूं (या पुष्टि करता हूं) कि मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के पद का ईमानदारी से पालन करूंगा, और अपनी पूरी क्षमता से संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान की रक्षा, संरक्षण और बचाव करूंगा."

1789 में अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन से शुरू होने वाले हर राष्ट्रपति ने यही शपथ ली है, जो सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का प्रतीक है. अमेरिका के राष्ट्रपति शपथ लेते समय अपने हाथ को पारंपरिक बाइबिल पर रखते हैं. यह परंपरा जॉर्ज वाशिंगटन से शुरू हुई थी. हालांकि, यह अनिवार्य नहीं है और राष्ट्रपति अपने धर्म या विश्वास के अनुसार विकल्प चुन सकते हैं.

Advertisement

भारत में राष्ट्रपति की शपथ

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 60 के तहत, राष्ट्रपति को अपना पद संभालने से पहले शपथ लेनी होती है. यह शपथ भारत के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India) द्वारा दिलाई जाती है. यदि मुख्य न्यायाधीश उपलब्ध न हो, तो सर्वोच्च न्यायालय का सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश यह शपथ दिलाता है.

भारतीय राष्ट्रपति की शपथ का पाठ इस प्रकार है- “मैं, (राष्ट्रपति का नाम), ईश्वर की शपथ लेता/लेती हूं कि मैं श्रद्धापूर्वक भारत के राष्ट्रपति पद का कार्यपालन करूंगा/करूंगी तथा अपनी पूरी योग्यता से संविधान और विधि का परिरक्षण, सुरक्षा और प्रतिरक्षण करूंगा/करूंगी तथा मैं भारत की जनता की सेवा और कल्याण के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा/करूंगी.”

शपथ ग्रहण समारोह का स्थान और समय

अमेरिका के नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का शपथ ग्रहण वाशिंगटन डीसी स्थित कैपिटल हिल के सामने आयोजित किया जाता है. यह समारोह हर चार साल में 20 जनवरी को होता है, जिसे उद्घाटन दिवस के रूप में मनाया जाता है. डोनाल्ड ट्रंप सोमवार दोपहर 12 बजे (EST) (भारतीय समय अनुसार 10:30 pm) राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इसके बाद उद्घाटन लंच, पास-इन-रिव्यू समारोह, परेड शाम 3:00 बजे (EST) पर शुरू होगी.

40 साल के इतिहास में पहली बार होगा ये बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 40 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति खुले आसमान के नीचे नहीं बल्कि संसद हॉल (कैपिटल रोटुंडा) के अंदर शपथ लेंगे. इससे पहले साल 1985 में रोनाल्डड रीगन के दूसरे कार्यकाल में ऐसा हुआ था.

Live TV

Advertisement
Advertisement