scorecardresearch
 

सिर्फ एक अकाउंट को फॉलो करती हैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,जानिए किसका है वो अकाउंट?

Droupadi Murmu Birthday: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आज जन्मदिन है. उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके एक्स (ट्विटर) अकाउंट से कितने लोगों को फॉलो किया जाता है.

Advertisement
X
राष्ट्रपति के एक्स अकाउंट पर 25 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
राष्ट्रपति के एक्स अकाउंट पर 25 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आज जन्मदिन है. सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स (ट्विटर) पर देशभर से लोग राष्ट्रपति को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. साथ ही इंटरनेट पर उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें शेयर कर रहे हैं और एक्स पर उनका नाम ट्रेंड कर रहा है. वैसे एक्स पर राष्ट्रपति भवन का अकाउंट भी काफी सक्रिय है और इस अकाउंट से लगातार अपडेट जारी किए जाते हैं.लेकिन, क्या आप जानते हैं राष्ट्रपति के ट्विटर से सिर्फ एक अकाउंट को ही फॉलो किया जाता है. तो जानते हैं वो अकाउंट किसका है...

Advertisement

कितने हैं फॉलोअर्स?

राष्ट्रपति के एक्स अकाउंट पर 25 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं यानी ढ़ाई करोड़. उन्हें भारत और भारत के बाहर कई लोगों फॉलो करते हैं. लेकिन, अगर फॉलोइंग की बात करें तो राष्ट्रपति के एक्स अकाउंट से सिर्फ अकाउंट को फॉलो किया जाता है. वैसे प्रोफाइल विजिट करने पर फॉलोइंग पर दो नाम दिखाए जाते हैं, लेकिन फॉलोइंग लिस्ट में सिर्फ एक ही अकाउंट मिलता है. अब सवाल है कि आखिर ये अकाउंट किसका है, जिसे राष्ट्रपति भवन की ओर से फॉलो किया जाता है. 

किसका है अकाउंट?

अगर इस अकाउंट की बात करें तो ये अकाउंट किसी व्यक्ति विशेष का नहीं है और ना ही किसी संस्था का है. इस फॉलोइंग लिस्ट में किसी अन्य राष्ट्राध्यक्ष और भारत की किसी सेलेब का नाम नहीं है. दरअसल, ये अकाउंट राष्ट्रपति भवन आर्काइव का है और राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से मैनेज किया जाता है. इस अकाउंट के 502.1K फॉलोअर्स हैं और इस अकाउंट से भी एक अकाउंट को ही फॉलो किया जाता है, जो राष्ट्रपति भवन यानी राष्ट्रपति का अकाउंट है. 

Advertisement

इस अकाउंट पर पूर्व राष्ट्रपतियों से जुड़े कुछ तत्थ और फोटो शेयर किए जाते हैं और पूर्व राष्ट्रपति से जुड़ी यादों को शेयर किया जाता है. आर्काइव अकाउंट में आपको राष्ट्रपतियों से जुड़ी पुरानी तस्वीरें देखने को मिलेंगी और हर तारीख के हिसाब से जानकारी मिलेगी. 

बता दें कि अपने जन्मदिन के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली में स्थित जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए. राष्ट्रपति के अकाउंट पर शेयर किया गया है, आज दिल्ली में स्थित जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए तथा प्रार्थना की कि सभी देशवासियों का कल्याण हो तथा हमारा देश प्रगति के नए प्रतिमान स्थापित करता रहे.'

Live TV

Advertisement
Advertisement