scorecardresearch
 

कौन हैं जियोर्जिया मेलोनी के एक्स हस्बैंड और वो क्या करते हैं? जिन्हें पिछले साल छोड़ चुकी हैं इटैलियन पीएम

G-7 Summit: 13 जून से 15 जून तक इटली के अपुलिया में होने वाली जी-7 समिट के बीच भारत में इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की काफी चर्चा हो रही है और उनसे जुड़ी कहानियां इंटरनेट पर शेयर की जा रही है.

Advertisement
X
Giorgia Meloni And Andrea Giambruno
Giorgia Meloni And Andrea Giambruno

जी-7 समिट के आयोजन के बीच दुनियाभर में एक नाम की काफी चर्चा हो रही है और वो हैं इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी.सोशल मीडिया पर मेलोनी के अलग-अलग देशों के प्रमुख का स्वागत करने और जी-7 समिट से जुड़े कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. भारत में जियोर्जिया मेलोनी को लेकर कई पोस्ट किए जा रहे हैं और इस बीच उनकी पर्सनल लाइफ का भी जिक्र हो रहा है. बता दें कि मेलोनी ने पिछले साल अपने पति से अलग होने की घोषणा की थी. ऐसे में जानते हैं कि उनके पति कौन थे और किन कारणों से दोनों एक दूसरे से अलग हुए थे...
 
कौन थे मेलोनी के पति? 
इटैलियन पीएम के एक्स हस्बैंड  का नाम एंड्रिया जियाम्ब्रुनो है. वे इटली के फेमस जनर्लिस्ट हैं. जियाम्ब्रुनो का जन्म साल 1981 में मिलान में हुआ था. 22 साल की उम्र में जब वे मिलान की कैथलिक यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे, उस वक्त ही उन्होंने टेलीविजन में करियर की शुरुआत की थी.

Advertisement

जियाम्ब्रुनो एमएफई मीडिया ग्रुप के एक प्रोग्राम मीडियासेट में प्रजेंटर थे और इस शो से काफी मशहर रहे. इससे पहले वे Studio Aperto show में काम कर चुके हैं और उन्होंने मेलोनी की राजनीतिक सफलता के बाद ये नौकरी छोड़ दी थी. इसके बाद वे रोम में शिफ्ट हो गए थे और Rete 4 चैनल के लिए काम कर रहे थे. 

कब मिले थे पहली बार?
ये तो आप जान गए हैं कि एंड्रिया जियाम्ब्रुनो कौन हैं और अब जानते हैं आखिर मेलोनी और उनके रिलेशनशिप की शुरुआत कैसे हुई थी.  रिपोर्ट्स के अनुसार, मेलोनी एक बार अपनी पॉलिटिकल रैलियों के बाद अपने एक्स हस्बैंड के शो मीडियासेट में गई थीं. जहां उनके एक्स हस्बैंड ने उनका इंटरव्यू लिया था.

इस दौरान उन्होंने सेट पर जाने से पहले एक आधा खाया केला जियाम्ब्रुनो को असिस्टेंट समझकर दे दिया था. माना जाता है कि ये एक फिल्मी सीन की तरह था और ये लव एट फर्स्ट साइट वाला पल था. इसके बाद दोनों का मिलना शुरू हुआ और ये कहानी आगे बढी. 

Advertisement

क्यों हो गए थे अलग?
मेलोनी 10 साल तक एक साथ थे और दोनों की एक बेटी भी है. पार्टनर से अलग होने की खबर देते हुए मेलोनी ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'एंड्रिया जियाम्ब्रूनो के साथ मेरा रिश्ता, जो लगभग 10 साल तक चला, वो अब खत्म हो गया है.'

मेलोनी ने साल 2023 के अक्टूबर में जब अलग होने का ऐलान किया, उससे कुछ वक्त पहले ही  जियाम्ब्रूनो की ऑफ एयर रिकॉर्डिंग सामने आई थी, जिसमें वो अभद्र टिप्पणी करते सुनाई दे रहे थे. जियाम्ब्रुनो को हाल ही में उनकी भद्दी ऑफ-एयर टिप्पणियों के लिए उनकी नौकरी से निकाल दिया गया था और उनकी काफी आलोचना हुई थी.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement