G20 Logo Meaning and Artist: जी20 शिखर सम्मेलन का रंग राजधानी दिल्ली में जमने लगा है.सड़कों से लेकर भारत मंडपम, जहां जी-20 समिट की बैठक होनी है, तक कोने-कोने को सजा दिया गया है. सड़कों पर जगह-जगह जी-20 के शानदार बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं. आपने भी दिल्ली की सड़कों पर जी-20 का लोगो जरूर देखा होगा. क्या आप इस लोगो का मतलब जानते हैं?
क्या है G20 2023 का लोगो?
जी-20 के लोगो पर अगर आपने गौर किया होगा तो आपको नजर आएगा कमल का फूल और धरती. साथ ही पूरे लोगो को तिरंगे का रंग दिया गया है. वहीं, लोगो के नीचे देवनागरी लिपि में 'भारत' लिखा हुआ है. इस लोगो को मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने डिजाइन किया है.
जी-20 लोगो में क्यों हैं तिरंगे के रंग?
G20 लोगो में आपको केसरिया, सफेद हरा और नीला रंग देखने को मिलेगा. यही रंग तिरंगे के रंगे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार समिट भारत में हो रही है. ऐसे में ये लोगो भी तिरंगे से प्रेरित है.
क्या है लोगो में कमल के फूल और धरती का मतलब?
भारत सरकार की जी20 वेबसाइट के मुताबिक, जी20 लोगो में भारत के राष्ट्रीय पुष्प कमल को पृथ्वी ग्रह के साथ प्रस्तुत किया गया है जो चुनौतियों के बीच विकास को दर्शाता है. पृथ्वी जीवन के प्रति भारत के पर्यावरण अनुकूल दृष्टिकोण को दर्शाती है, जिसका प्रकृति के साथ पूर्ण सामंजस्य है. G20 लोगो के नीचे देवनागरी लिपि में "भारत" लिखा है.
क्या है जी-20 की थीम?
भारत का G20 अध्यक्षता का विषय यानी थीम "वसुधैव कुटुम्बकम" या "एक पृथ्वी · एक कुटुंब · एक भविष्य" है. इसकी प्रेरणा महा उपनिषद के प्राचीन संस्कृत पाठ से ली गई है.
क्या है जी-20?
G20 का मतलब 20 का समूह है. इसकी स्थापना 1999 में हुई थी. यह वैश्विक वित्तीय मुद्दों पर बात करने के लिए दुनिया की टॉप 20 औद्योगिक और उभरती अर्थव्यवस्थाओं की सरकारों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों के लिए एक मंच है. बता दें, पहली G20 बैठक में वित्त मंत्री और प्रत्येक देश के केंद्रीय बैंक के प्रमुख शामिल हुए थे, लेकिन 2008 में, वैश्विक वित्तीय संकट के दौरान, प्रत्येक सदस्य देश के नेताओं के शिखर सम्मेलन की शुरुआत की गई.