scorecardresearch
 

Happy Independence Day: आजादी का जश्न मना रहा है गूगल, स्वतंत्रता दिवस पर बनाया ये स्पेशल डूडल

Independence Day Google Doodle 2022: सर्च इंजन गूगल स्पेशल डूडल बनाकर आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है. इस डू़डल को केरल की कलाकार नीति ने बनाया है. इसमे पतंगों को आसमान में उड़ते दिखाया गया है. आजादी के बाद भारत के हौसले, जस्बे और विकास को दिखाने की कोशिश की गई है.

Advertisement
X
Happy Independence Day, Google Doodle
Happy Independence Day, Google Doodle

Happy Independence Day 2022, Google Doodle Today 15 August: स्वतंत्रता दिवस के 75 साल पूरा होने पर देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है. भारत में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. सर्च इंजन गूगल ने भी इस मौके पर स्पेशल डूडल बनाकर भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. इस डूडल में पतंगों को आसमान में उड़ते दिखाया गया है. इसके माध्यम से ये दिखाने की कोशिश की गई है कि भारत ने आजादी के बाद कितना विकास किया है, कितनी ऊंचाइयां हासिल की हैं.

Advertisement

पतंग उड़ाना भारतीय संस्कृति का हिस्सा

इस डू़डल को केरल की कलाकार नीति ने बनाया है. पतंग उड़ाना हभारतीय संस्कृति का एक अहम हिस्सा रहा है. इस माध्यम से इसे प्रदर्शित करने की भी कोशिश की गई है. इसके अलावा ये ऊंचाई और हौसले का प्रतीक भी है. जीआईएफ एनीमेशन की वजह से ये डूडल और आकर्षक लग रहा है.

स्वतंत्रता की लड़ाई में भी पतंगों का अहम रोल

स्वतंत्रता की लड़ाई से लेकर इस दिन के जश्न तक में पतंगों का इस्तेमाल होता रहा है. आजादी से पहले स्वतंत्रता सेनानी पंतगों पर नारे लिखकर आसमान में इसे उड़ाकर अपना विरोध दर्ज कराते थे. अब आजादी समें खुशी के तौर पर विभिन्न अवसरों पर इसे उड़ाकर अपने अपने आजाद होने की भावनाओं को भी व्यक्त किया जाता है. हर साल स्वतंत्रता दिवस के दिन आप आसमान में सैकड़ों पतंगों को उड़ते हुए देख सकते हैं.

Advertisement

इस दिन स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों करते हैं याद

बता दें कि 75 साल पहले आज ही के दिन यानी 15 अगस्त को देश आजाद हुआ था. इसके लिए भगत सिंह, महात्मा गांधी, सुबाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर समेत तमाम क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सब कुछ बलिदान कर दिया था. इस दिन उन्हीं क्रांतिकारियों और सेनानियों को याद किया जाता है और प्रतिज्ञा की जाती है हम भी भारत को नई ऊंचाई पर ले जाने में अपना योगदान देंगे.

 

Advertisement
Advertisement