scorecardresearch
 

Hidden Meanings of Logos: इन मशहूर कंपनियों के लोगो में छिपे हैं बड़े 'सीक्रेट'! जानिए इनका मतलब

Did You Know: किसी भी कंपनी का Logo उसकी सबसे बड़ी पहचान होता है. साथ ही क्रिएटिविटी का नमूना भी, जिसमें बड़े आराम से कुछ छिपाकर रख दिया जाता है निगाहें खींचने के लिए. आज हम आपके सामने ऐसे ही कुछ Logo लेकर आए हैं, जिसमें अलग-अलग मायने छिपे हैं. आइए जानते हैं Amazon से लेकर Baskin Robbins तक कई कंपनियों के Logo में छिपे अलग-अलग मायने.

Advertisement
X
Did You Know
Did You Know

जब ब्रांडिंग की बात आती है, तो Logo की अहम भूमिका होती है. किसी भी कंपनी की पहचान उनके Logo से की जाती है. देश और दुनिया में कई ऐसी कंपनियां हैं, जिनके Logos आम जनता के दिमाग में बस चुके हैं. अपने LOGO के जरिए कंपनियां अपने काम से जुड़े कई अहम मैसेज देती हैं. हम ये लोगो रोज देखते हैं लेकिन फिर भी कई बार इन LOGOS के पीछे छिपे संदेश को नहीं समझ पाते. आज हम आपके सामने ऐसे ही पांच कंपनियों के Logo लेकपर आए हैं, जिनमें एक मैसेज छिपा है. क्या आप जानते हैं इन Logos में छिपे मतलब. 

Advertisement

Amazon के लोगो (Logo) पर हम सभी ने एक ऐरो (Arrow) बना देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये ऐरो क्यों बना होता है? Amazon के लोगो को अगर आप देखेंगे तो लगेगा कि ऐरो एक स्माइली की तरह नजर आ रहा है. लेकिन Amazon का लोगो स्माइली से कुछ ज्यादा दर्शता है. Amazon के लोगो पर आप देखेंगे कि ऐरो की शुरुआत A से होकर Z पर खत्म हो रही है. A से Z तक ये ऐरो दर्शता है कि Amazon पर A से Z तक हर तरह का सामान मिलता है.

Amazon Logo
Amazon Logo

Baskin Robbins दुनिया की सबसे प्रसिद्ध आइसक्रीम कंपनियों में से एक है. बास्किन रॉबिंस का लोगो बेहद चीयरफुल लगता है. हालांकि, इसके लोगो में भी एक मतलब छिपा है. जब आप इसके लोगो को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि पिंक कलर से लिखा 'B' और R मैथ्स के "31" की तरह दिखते हैं. कंपनी के लोगो पर बना 31 नंबर आइसक्रीम के उन 31 फ्लेवर को दर्शाता है, जिसके साथ कंपनी ने अपनी शुरुआत की थी. 

Advertisement
Baskin Robbins
Baskin Robbins

LG का विज्ञापन हम रोज देखते हैं. लेकिन क्या आपने विज्ञापन के दौरान Logo पर ध्यान दिया है? LG के लोगो का बैकग्राउंड लाल कलर में है और LG सफेद कलर से लिखा है. वहीं, LG के बीच में एक सफेद डॉट भी है. इसी को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि LG जिस तरह से लिखा है, उससे एक हंसते हुए चेहरे की आकृति बनती है. हंसता हुआ चेहरा दर्शता है कि कंपनी का उसके ग्राहकों के साथ अच्छा और मित्रता का व्यवहार है. 

Quiz: क्या इन 7 कंपनियों को उनके LOGO से पहचान सकते हैं आप?
 

LG
LG

Adidas के जूते, कपड़े और कई प्रोडक्टस हम सबने यूज किए होंगे. लेकिन क्या आपने  Adidas के Logo पर ध्यान दिया है? Adidas के लोगो में बनी तीन पट्टी काफी अहम चीज दर्शाती है. लोगो की तीन पट्टी एक पहाड़ को दर्शाती हैं, जो उन चुनौतियों और लक्ष्यों की ओर इशारा करता है, जिन्हें लोगों को दूर करने की आवश्यकता होती है. 

Adidas
Adidas

Dell के Logo को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि लोगो में  "E" तिरछा बना हुआ है. ये बस डिजाइन के लिए नहीं बनाया गया है.  कंपनी के विकास के शुरुआती दिनों के दौरान, संस्थापक ने कहा था  “turn the world on its ear”. एंगल्ड "ई" इसी अप्रोच को दर्शाता है. 

Advertisement
Dell Logo
Dell Logo

तो क्या आपको पता था इन जानी-मानी कंपनियों के लोगो में छिपे सीक्रेट?

 

Advertisement
Advertisement