scorecardresearch
 

Hindi Diwas Speech 2022: इन 5 टिप्‍स के साथ तैयार करें हिंदी दिवस पर जोरदार भाषण 

Hindi Diwas Speech 2022 Ideas: हिंदी दिवस के मौके पर स्‍कूल, कॉलेज और दूसरे संस्‍थानों में कई तरह के आयोजन किए जाते हैं, जिनमें हिंदी भाषा की मूल विशेषताओं और हमारे रोजमर्रा के जीवन में इसके योगदान की तरफ ध्‍यान खींचा जाता है. इस दिन होने वाले आयोजनों में हिंदी दिवस का भाषण सबसे महत्‍वपूर्ण होता है.

Advertisement
X
Hindi Diwas Speech 2022:
Hindi Diwas Speech 2022:

Hindi Diwas 2022 Speech Ideas: हिंदी भाषा के महत्‍व और इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डालने के लिए हर वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. इस दिन स्‍कूल, कॉलेज और दूसरे संस्‍थानों में कई तरह के आयोजन किए जाते हैं, जिनमें हिंदी भाषा की मूल विशेषताओं और हमारे रोजमर्रा के जीवन में इसके योगदान की तरफ ध्‍यान खींचा जाता है. इस दिन होने वाले आयोजनों में हिंदी दिवस का भाषण सबसे महत्‍वपूर्ण होता है. एक अच्‍छा और असरदार भाषण तैयार करने के लिए आप इन 5 आसान टिप्‍स को आजमा सकते हैं.

Advertisement

अच्‍छी शुरुआत है जरूरी- भाषण की शुरुआत अच्‍छी होनी बहुत जरूरी है. इसी से श्रोताओं की दिलचस्‍पी आपको सुनने में बढ़ती है. आप चाहें तो किसी कविता या शायरी से भाषण की शुरुआत कर सकते हैं जैसे, 'निज भाषा उन्‍नति अहै, सब उन्‍नति को मूल। बिन निज भाषा ज्ञान के, मिटे न हिय को सूल।'

तथ्‍यों को रखें दुरुस्‍त- हिंदी दिवस का इतिहास या कोई भी जरुरी जानकारी देते समय अपने तथ्‍य जरूर ठीक रखें. जब अपनी स्‍पीच लिखें तो सभी तथ्‍यों को दो बार क्रॉस चेक कर लें. तथ्‍यों की कोई भी गलती आपके भाषण के पूरे प्रभाव को खत्‍म कर देगा.

बुलंद रखें आवाज- भाषण देते समय अपनी आवाज बुलंद रखें. अपनी बात हर श्रोता तक पहुंचाने के लिए जरुरी है कि आपके आवाज़ प्रभावशाली हो. इसके लिए अपनी स्‍पीच को कई बार बोलकर प्रैक्टिस करें. ऊंची और बुलंद आवाज में अपनी स्‍पीच बोल-बोलकर याद करें.

Advertisement

अपने श्रोताओं से भी जुड़ें- अगर आप चाहते हैं कि आपका भाषण बोरिंग न हो और सभी इसे ध्‍यान से सुनें, तो अपने श्रोताओं से सीधे जुड़ने का प्रयास करें. इसके लिए अपने श्रोताओं से सीधे सवाल-जवाब भी कर सकते हैं. इससे सुनने वालों का ध्‍यान आपकी बातों में बना रहेगा.

दमदार को भाषण का अंत- सब कुछ अच्‍छा करने के बाद आपको भाषण का अंत अच्‍छा करना बेहद जरूरी है. किसी दमदार बात के साथ अपनी बात खत्‍म करें. भाषण की सबसे खास बात को आखिरी कुछ लाइनों के लिए बचाकर रख सकते हैं. कोशिश करें कि भाषण ज्‍यादा लंबा न हो. 

 

Advertisement
Advertisement