scorecardresearch
 

कुत्ते के नाखून कब और कैसे काटने चाहिए? डॉग लवर्स के लिए जानना जरूरी

अगर आपके पास डॉग है तो उसके साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें. साफ-सफाई पर ध्यान ना देने पर कुत्ता इरिटेशन का शिकार हो सकता है. नहलाने के साथ ही उसके नाखूनों को भी वक्त-वक्त पर ट्रिम करते रहें. हालांकि, ये बड़े धैर्य का काम है, लेकिन थोड़ी सी सावधानी बरतते हुए घर पर आसानी से अपने पालतू कुत्ते के नाखून काटे जा सकते हैं.

Advertisement
X
Tricks and tips to trim your dog nails
Tricks and tips to trim your dog nails

कुत्ते के नाखून को ट्रिम करना जटिल कामों में से एक है. इसके लिए आपको थोड़ी सी सावधानी और धैर्य की जरूरत है. अपने डॉग के नाखूनों को ट्रिम करते वक्त ये ध्यान रखें कि उन्हें किसी भी तरह की चोट ना पहुंचे. हम यहां आपको कुत्तों को नाखूनों को सुरक्षित तरीके से ट्रिम करने का आसान तरीका बता रहे हैं.

Advertisement

कुत्ते के नाखूनों को ट्रिम करते समय रखें ये ध्यान

अगर आपका डॉग एनर्जी से भरपूर नजर आ रहा है तो उसके नाखूनों को ट्रिम करने का सोचे भी नहीं. ऐसा करने पर वह आपको चोट पहुंचा सकता है. सबसे पहले उसे लंबी सैर पर ले जाएं, जब वह पूरी तरह से थक जाएं फिर उसके नाखूनों को काटने की प्रकिया को शुरू करें.

आराम कर रहा कुत्ता तो ट्रिम करें नाखून

यदि आपका कुत्ता आराम कर रहा है, या फिर आपकी गोद में है तो उसके नाखूनों को ट्रिम करने की कोशिश की जा सकती है. ध्यान रखें कि ऐसी स्थिति में कुत्ता आपके पूरे नियंत्रण में हो वर्ना उसे चोट पहुंच सकती है. सबसे पहले अपने अंगूठे और तर्जनी को पहले नाखून के चारों ओर रखें और दबाव डालें. फिर ब्लेड के सहारे धीरे-धीरे उसके नाखूनों को ट्रिम करें.

Advertisement

ध्यान रखें कुत्ते की रक्त वाहिकाओं को नुकसान ना पहुंचे

सबसे पहले नाखून के घुमावदार हिस्से को 45 डिग्री में ट्रिम करें और बनावट की जांच करें. फिर, उस हिस्से का निरीक्षण करें, अगर थोड़ा बहुत हिस्सा बचा हुआ है तो फिर इसी प्रकिया को अपनाएं. हालांकि, इस दौरान ध्यान रखें  कुत्ते की रक्त वाहिकाओं और तंत्रिका अंत नुकसान ना पहुंचे, वरना नाखून से खून बह सकता है.

नाखूनों के पतले होने पर ये प्रकिया अपनाएं

आपके कुत्ते के नाखून पतले हैं. आप समझ नहीं पा रहे हैं कि नाखूनों की ट्रिमिंग की शुरुआत कहां से करें तो एक छोटी सी टॉर्च लें. इस टॉर्च को नाखूनों के पीछे रखें, जिससे आपको कुत्ते के नेल्स का पूरा हिस्सा साफ-साफ दिखाई देगा. यहां से आप अंदाजा लगा पाएंगे आपको नाखूनों के कितने हिस्से को काटना है.

चोट पहुंचने पर तुरंत चिकित्सक से करें संपर्क

यदि नाखून काटने के बाद कुत्ते को चोट पहुंच है तो वो लंगड़ाता है, या खून बहना बंद नहीं होता है तो तुरंत पशु चिकित्सक से परामर्श करें. अगर आपने उसका इलाज नहीं कराया तो क्षतिग्रस्त त्वरित तंत्रिका क्षति या संक्रमण का कारण बन सकता है.

ट्रिम करते वक्त बीच-बीच में लें ब्रेक

यदि नाखूनों को ट्रिम करते वक्त कुत्ता ज्यादा हिले तो ब्रेक लें और धैर्य बनाए रखें. जल्दी नाखूनों को ट्रिम करने के चक्कर में आप उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं. इस प्रकिया में 20-30 मिनट लग सकते हैं. जब भी ऐसी स्थिति उत्पन्न हो ब्रेक लेते रहें और धीरे-धीरे नाखूनों को ट्रिम करने की कोशिश करते रहें.

Advertisement

कुत्ते के बचपन से नाखूनों की ट्रिमिंग करें शुरुआत

कोशिश करें कि जब आपका डॉग एकदम छोटा हो तभी से उसके नाखूनों की ट्रिमिंग की शुरुआत कर दें. अगर उनके नाखून बहुत छोटे हैं, आप उसे अभी ट्रिम नहीं कर सकते हैं तो उन्हें क्लिपर्स को सूंघने दें. उनके पंजों को स्पर्श करें. उनके नाखूनों का नियमित रूप से निरीक्षण करें. धीरे-धीरे उन्हें इसकी आदत पड़ने लगेगी और फिर आगे चलकर उनके नाखूनों को काटने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी.

 

Advertisement
Advertisement