भारत और पाकिस्तान एक साथ आजाद हुए और आज दोनों देशों में कई परंपराएं एक जैसी ही है. जिस तरह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत में लालकिले पर प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करते हैं, वैसे ही पाकिस्तान में भी होता है. पाकिस्तान में भी उनके स्वतंत्रता दिवस यानी 14 अगस्त को प्रधानमंत्री झंडा फहराते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं जैसे भारत में लाल किला है, जहां प्रधानमंत्री झंडा फहराते हैं, वैसे पाकिस्तान में वो कौनसी जगह है, जहां वहां के प्रधानमंत्री झंडा फहराते हैं. तो जानते हैं इस खास जगह के बारे में, जिसके लिए कहा जाता है कि वो पाकिस्तान की सबसे सुंदर इमारतों में से एक है.
कहां झंडा फहराते हैं पाकिस्तानी पीएम?
पाकिस्तान में 14 अगस्त के दिन को यौम-ए आज़ादी के रुप में मनाया जाता है. भारत की तरह ही इस दिन पाकिस्तान में भी वहां के प्रधानमंत्री झंडा फहराते हैं और भाषण देते हैं. जैसे भारतीय पीएम लाल किले पर झंडा फहराते हैं, वैसे पाकिस्तान के पीएम इस्लामाबाद के पाकिस्तान मॉन्युमेंट में तिरंगा फहराते हैं. अगर आप तस्वीरों में देखेंगे तो ये काफी खुबसूरत है, जहां पाकिस्तान के और विदेश के कई पर्यटक आते हैं.
क्या है पाकिस्तान मॉन्युमेंट?
ये पाकिस्तान का राष्ट्रीय स्मारक है और इस्लामाबाद के शकरपारियां पहाड़ी के पश्चिमी सिरे पर बनाया गया है. ये पाकिस्तान के शहीदों का समर्पित है और अभी ये एक म्यूजियम है. इसे इस्लामाबाद में घूमने के लिए सबसे खास जगह माना जाता है. साल 2002 में पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ ने इस्लामाबाद में एक राष्ट्रीय स्मारक बनाने का सुझाव दिया था. इसके बाद यह शानदार पाकिस्तान स्मारक 2006 में इंजीनियर सैयद महमूद खालिद की देखरेख में बनकर तैयार हुआ था. इसका उद्घाटन समारोह 23 मार्च 2007 को हुआ और पाकिस्तान स्मारक जनता के लिए खोल दिया गया.
क्या है इसमें खास?
ये स्मारक फूल की तरह है, जिसमें पत्तियां दिखाई देती हैं. ये पाकिस्तान की सभ्यता, संस्कृति, वैचारिक नीव और पाकिस्तान आंदोलन की कहानी को बयां करती है. इसमें चार बड़ी पंखुड़ियां हैं, जो पाकिस्तान के प्रांतों (पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा) का प्रतिनिधित्व करती हैं और छोटी पंखुड़ियां प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करती हैं. ये इतना ऊंचा है कि इस्लामाबाद और रावलपिंडी के पास के शहरों से भी इसे देखा जा सकता है. ये करीब 2.8 हेक्टेयर (6.9 एकड़) जमीन पर बना है और इसके गुंबद बेहद खास हैं, जो मुगल वास्तुकला से प्रभावित दिखते हैं.
पाकिस्तान में क्या-क्या होता है?
जानते हैं 14 अगस्त को पाकिस्तान में क्या क्या होता है. भारत और पाकिस्तान में स्वाधीनता दिवस समारोह में कुछ खास फर्क नहीं है. पाकिस्तान के स्वाधीनता दिवस समारोह की शुरुआत नमाज से होती है और मुल्क की तरक्की के लिए खास नमाज होती है. इस दिन पूरे देश में छुट्टी रहती है. इस दिन पूरे देश में समारोहों का आयोजन किया जाता है. वहां पार्लियामेंट हाउस और प्रेसिडेंट हाउस पर पाकिस्तान का झंडा फहराया जाता है. यहां झंडे को 31 तोपों की सलामी दी जाती है, जबकि राज्यों की राजधानियों में होने वाले समारोहों में पाकिस्तानी झंडे को 21 तोपों की सलामी दी जाती है.