scorecardresearch
 

RBI ने कब छापा था 10 हजार का नोट, कितनी भाषाओं में लिखा होता है 'रुपया'? जानें रोचक फैक्‍ट्स

Indian Currency Interesting Facts: भारत सरकार द्वारा जारी नोटों पर अभी राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी और दूसरी ओर किसी एक ऐतिहासिक स्‍मारक की तस्‍वीर छापी जाती है. इसमें कोर्णाक के सूर्य मंदिर से लेकर गुजरात के रानी के वाव तक शामिल हैं. आइये आपको बताते हैं भारतीय करेंसी से जुड़े कुछ बेहद रोचक फैक्‍ट्स:-

Advertisement
X
Indian Currency Interesting Facts
Indian Currency Interesting Facts

देश की करेंसी इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांग की है कि अर्थव्‍यवस्‍था सुधारने के लिए सभी करेंसी नोटों पर गणेश-लक्ष्‍मी की तस्‍वीर छापनी चाहिए. इसके बाद से नोटों पर बाबा साहब अंबेडकर और शिवाजी की तस्‍वीर छापने की भी मांगे उठने लगीं. भारत सरकार द्वारा जारी नोटों पर अभी राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी और दूसरी ओर किसी एक ऐतिहासिक स्‍मारक की तस्‍वीर छापी जाती है. 2 हजार के नये नोट पर मंगलयान की तस्‍वीर छपती है. आइये आपको बताते हैं भारतीय करेंसी से जुड़े कुछ बेहद रोचक फैक्‍ट्स:-

Advertisement

RBI ने छापा था 10 हजार का नोट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा अब तक छापा गया सबसे अधिक कीमत का नोट 10,000 रुपये का था. यह नोट 1938 में छापा गया था मगर इसे जनवरी 1946 में डीमोनेटाइज़ कर दिया गया. 10,000 का नोट फिर से 1954 में पेश किया गया मगर 1978 में इन्‍हें फिर डीमोनेटाइज़ कर दिया गया.

बैंकनोट के पैनल में कितनी भाषाएं दिखाई देती हैं?
बैंक नोटों के भाषा पैनल में 15 भाषाएं दिखाई देती है. इसके अलावा नोट के केंद्र में प्रमुख रूप से हिंदी और बैंक नोट के पीछे अंग्रेजी में लिखाई की जाती है. नोट की कीमत को 15 भारतीय भाषाओं में लिखा जाता है.

क्‍या एक ही सीरियल नंबर के 2 नोट संभव हैं?
हां, एक ही सीरियल नंबर वाले दो या दो से अधिक बैंकनोट होना संभव है. हालांकि, इनपर या तो अलग-अलग इनसेट लेटर होगा, या छपाई का वर्ष अलग होगा, या आरबीआई के अलग-अलग गवर्नर के हस्ताक्षर होंगे. इनसेट लेटर बैंकनोट के नंबर पैनल पर छपा एक अक्षर है जिसके आगे सीरियल नंबर लिखा होता है. बिना इनसेट लेटर के भी नोट्स हो सकते हैं.

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement