scorecardresearch
 

जब भारत का अभिन्न अंग बना जम्मू-कश्मीर, महाराजा हरि सिंह ने किया था विलय पत्र पर साइन

आज का दिन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है. आज के दिन ही कश्मीर का भारत में विलय हुआ था और महाराजा हरि सिंह ने विलय पत्र पर हस्ताक्षर किए थे.

Advertisement
X
कश्मीर का भारत में विलय
कश्मीर का भारत में विलय

आज के दिन 26 अक्टूबर 1947 जम्मू-कश्मीर का भारत में विलय हो गया था. इस दिन जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन महाराजा हरि सिंह ने विलय पत्र पर हस्ताक्षर किए थे. इसके बाद महाराजा हरि सिंह ने कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित सेनाओं से युद्ध करने के लिए भारतीय सेना से मदद मांगी थी. 

Advertisement

हरि सिंह के विलय पत्र पर हस्ताक्षर करने के एक दिन बाद 27 अक्टूबर 1947 को भारत के तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड माउंटबेटन ने इस विलय को स्वीकार कर लिया था. इसके बाद ही संविधान में कहा गया था कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हैं.

पाक समर्थित कबायलियों ने कश्मीर पर किया था हमला
24 अक्टूबर 1947 को तड़के हजारों कबायलियों ने कश्मीर पर हमला कर दिया. कहा जाता है कि कबायलियों के वेष में पाकिस्तानी सैनिक भी थे. ऐसे में, महाराजा हरि सिंह ने भारत से मदद मांगी. लेकिन तब तक क्योंकि जम्मू-कश्मीर का भारत अंग नहीं हुआ था, ऐसे में  भारतीय सेना कश्मीर की मदद नहीं कर सकती थी. 

पाकिस्तान की कश्मीर पर रही है नजर
आजादी के बाद जब भारत से अगल होकर पाकिस्तान एक अलग देश बन गया. उस समय मुहम्मद अली जिन्ना की नजर कश्मीर पर थी. उन्हें लगता था कि कश्मीर मुस्लिम बहुल है और इसलिए उस पर पाकिस्तान का हक होना चाहिए. यही वजह है कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर में कबायलियों का हमला करवाया. 

Advertisement

कबायली हमले के बाद हरि सिंह ने भारत से मांगी मदद
कबायली हमले के बाद महाराजा हरि सिंह 25 अक्‍टूबर की रात दो बजे श्रीनगर से जम्‍मू के लिए  रवाना हो गए थे. इसके बाद उन्होंने संदेश भेजा कि वह भारत के साथ विलय पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है. 26 अक्टूबर को उन्होंने भारत के साथ जम्मू-कश्मीर के विलय पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए. 

यह भी पढ़ें: जब पहली बार स्पेस से ली गई पृथ्वी की तस्वीर, नजर आया था गोलाकार क्षितिज

विलय के बाद भारतीय सेना पहुंची थी कश्मीर
इसके बाद 27 अक्टूबर को पहली बार भारतीय सेना कश्मीर की ओर बढ़ी और उसे हवाई जहाज़ से श्रीनगर की हवाई पट्टी पर उतारा गया. इस विलय के साथ ही इंडियन आर्मी ने जम्‍मू-कश्‍मीर में मोर्चा संभाल लिया था. 27 अक्टूबर को भारतीय फौजें श्रीनगर पहुंच गईं. उन्होंने कश्मीर को हमलावरों से आजाद करवाया. 

यह भी पढ़ें: जब लेबनान की धरती पर मारे गए सैकड़ों अमेरिकी सैनिक, जाने किसने मचाई थी तबाही

प्रमुख घटनाएं 

26 अक्टूबर 1774 - फिलाडेल्फिया में अमेरिका की पहली महाद्वीपीय कांग्रेस स्थगित.

26 अक्टूबर  1858 - एच.ई. स्मिथ ने वॉशिंग मशीन का पेटेंट कराया.

26 अक्टूबर  1905 - नॉर्वे ने स्वीडन से स्वतंत्रता प्राप्त की.

Advertisement

26 अक्टूबर  1994 - इस्रायल और जार्डन के बीच अरावा क्रासिंग पर बहुप्रतीक्षित शांति संधि सम्पन्न.

26 अक्टूबर  1976 - त्रिनिदाद एंड टोबैगो गणराज्य को ब्रिटेन से आजादी मिली.

Live TV

Advertisement
Advertisement