आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है और साल 1999 के युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को याद कर रहा है. जब भी कारगिल की बात होती है तो लोगों के दिमाग में वो दुर्गम पहाड़ियां आती हैं, जहां भारतीय वीरों ने जंग लड़ी थी. कारगिल युद्ध के बाद अब लोग बहुत से लोग कारगिल जाते हैं और उन पहाड़ियों को देखते हैं, जहां जंग लड़ी गई थी. लेकिन, क्या आप जानते हैं जब कोई कारगिल जाता है तो उन्हें एलओसी से कितनी दूर पर रोक दिया जाता है और किन-किन जगहों पर ही जाने की परमिशन होती है...
कैसे जा सकते हैं कारगिल?
अगर आप कारगिल जाना चाहते हैं तो आप अपने परिवार के साथ कारगिल जा सकते हैं. कारगिल जाने के लिए किसी स्पेशल परमिशन की जरुरत नहीं होती है और आप कारगिल क्षेत्र में घूमने जा सकते हैं. अगर आप कारगिल देखना चाहते हैं तो आप श्रीनगर या मनाली से जा सकते हैं. यहां से नजदीकी एयरपोर्ट लेह का है, जो करीब 200 किलोमीटर दूर है. इसके बाद आपको सड़क के रास्ते आगे जाना होता है.
अगर आप श्रीनगर से कारगिल जाते हैं तो श्रीनगर से सोनमर्ग, जोजिली पास और द्रास को पार करते हुए आप कारगिल पहुंचते हैं. वहीं मनाली से जाने के लिए आप लेह या फिर शिंकुला पास होते हुए कारगिल जा सकते हैं. लेह से कारगिल जाने में करीब 7-9 घंटे तक लगते हैं, जो रास्ता आपको बाइक से ही तय करना होता है. यहां तक जाने के लिए आपको किसी खास परमिशन की जरुरत नहीं होती है.
यहां क्या-क्या देख सकते हैं?
कारगिल लद्दाख के दो जिलों में से एक है, जहां आप कई चीजें देख सकते हैं. कारगिल में आप वॉर मैमोरियल के साथ मुलबेख मोनिस्ट्री, फुखताल मोनेस्ट्री, द्रास वैली, जंस्कार वैली देख सकते हैं. यहां जाने के लिए सर्दियों में रास्ते बंद होते हैं और बर्फ की वजह से ये जगह दुनिया से कट जाती है.
LOC पर कहां तक जा सकते हैं?
आप कारगिल में कई जगहों से एलओसी यानी लाइन ऑफ कंट्रोल को देख सकते हैं. एलओसी का क्षेत्र कारगिल से करीब 11 किलोमीटर दूर है. कारगिल और द्रास में एलओसी के पास जाने की इजाजत नहीं है, लेकिन कुछ गांव में ऊंची पहाड़ियों से दूरबीन आदि पाकिस्तान देखा जा सकता है. वहां से पाकिस्तान के चेकपोस्ट, पाकिस्तान के गांव भी देखे जा सकते हैं. कारगिल जाने वाले पर्यटकों में पाकिस्तान के गांव देखने का उत्साह रहता है. वैसे कारगिल में पर्यटकों को वॉर मैमोरियल से आने जाने की परमिशन नहीं होती है. हालांकि, यहां से आप टाइगर हिल, बत्रा पॉइंट आदि देख सकते हैं, जहां कारगिल की लड़ाई लड़ी गई थी.
कारगिल में क्या नहीं कर सकते
कारगिल एक हाई-सिक्योरिटी और सेंसेटिव इलाका है, जहां कई काम करने की मनाही भी होती है. बॉर्डर क्षेत्र होने की वजह से यहां ड्रोन आदि उड़ाने की मनाही रहती है, इसके लिए आपको पहले परमिशन लेनी होती है. साथ ही कई ऐसी सेंसेटिव जगह हैं, जहां पर फोटोग्राफी करने की मनाही होती है. इसके अलावा अगर आप शराब पी रहे हैं तो आप सार्वजनिक स्थान पर ऐसा नहीं कर सकते और वहां के लोकल नियमों को ध्यान में रखकर ही नशा कर सकते हैं.