scorecardresearch
 

Shaheed Diwas 2023: हमेशा 'जिंदा' रहेंगे महात्मा गांधी के ये अनमोल विचार

Mahatma Gandhi 75th Death Anniversary: भारत में हर साल स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद दिवस मनाया जाता है. देश में चार बार शहीद दिवस मनाया जाता है. 30 जनवरी को देश में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को भी शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Advertisement
X
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज

Shaheed Diwas 2023, Mahatma Gandhi Death Anniversary: 30 जनवरी, साल 1948... देश के इतिहास में एक काले दिन के तौर पर दर्ज है. इसी दिन दिल्ली के बिड़ला हाउस परिसर में नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी (उम्र 78 वर्ष) की हत्या कर दी थी. भारत की आजादी में बापू के योगदान को कौन ही भुला सकता है. वह उस वक्त दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक थे. इसी वजह से भारत में उनकी पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. हर साल 30 जनवरी को राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुख (सेना, वायु सेना और नौसेना) दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

Advertisement

भले ही 'बापू' हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके विचार आज भी 'जिंदा' हैं, जो देशवासियों को जोश, साहस और कामयाबी की ओर बढ़ते रहने के लिए प्ररित करते हैं.

1. क्षमा करना ताकतवर व्यक्ति की पहचान है.

2. पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर वो आप पर हंसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे और तब आपकी जीत होगी.

3. अक्लमंद काम करने से पहले सोचता है और मूर्ख काम करने के बाद.

4. खुशियां तभी हैं जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं, वह सामंजस्य में हों.

5. किसी भी काम को या तो प्रेम से करें या उसे कभी करें ही नहीं.

6. विश्वास को हमेशा तर्क से तौलना चाहिए. जब विश्वास अंधा हो जाता है तो मर जाता है.

7. डर शरीर की बीमारी नहीं, आत्मा को मारता है.

Advertisement

8. कुछ ऐसा जीवन जियो जैसे की तुम कल मरने वाले हो, कुछ ऐसा सीखो जिससे कि तुम हमेशा के जीने वाले हो.

9. भूल करने में पाप तो है ही, परन्तु उसे छुपाने में उससे भी बड़ा पाप है.

10. आप प्रत्येक दिन अपने भविष्य की तैयारी करते हैं.

बता दें कि भारत में हर साल इन तारीखों को शहीद दिवस मनाया जाता है-

  • 30 जनवरी - महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है.
  • 14 फरवरी - गलवान घाटी में शहीद हुए 41 जवानों की याद में शहीद दिवस मनाया जाता है.
  • 23 मार्च - भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को इस दिन ब्रिटिश सरकार द्वारा फांसी दी गई थी.
  • 21 अक्टूबर - पुलिस शहीद दिवस या पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है.
  • 24 नवंबर - गुरु तेगबहादुर की याद में शहीद दिवस मनाया जाता है, उन्हें सन 1674 में औरंगजेब ने मृत्युदंड दिया था.

 

 

Advertisement
Advertisement