scorecardresearch
 

...तो आज रैबिट होता मिकी माउस! जानें कैसे बना सबसे चहेता कार्टून कैरेक्‍टर

Mickey Mouse Birthday: मिकी माउस, वॉल्ट डिज़्नी के एनिमेटेड कार्टून का सबसे लोकप्रिय कैरेक्‍टर और यकीनन दुनिया का सबसे चहेता कार्टून स्टार है. पर क्‍या आप जानते हैं कि शुरुआत में इसे माउस नहीं बल्कि रैबिट बनाने का आइडिया था. आइये बताते है कैसे बना शरारती मगर शर्मीला Mickey Mouse...

Advertisement
X
Mickey Mouse Birthday
Mickey Mouse Birthday

Mickey Mouse Birthday: शायद ही कोई ऐसा हो जो लाल पैंट पहनकर दो पैरों पर उछलकूद मचाने वाले Mickey Mouse को न जानता हो. मिकी, वॉल्ट डिज़्नी के एनिमेटेड कार्टून का सबसे लोकप्रिय कैरेक्‍टर और यकीनन दुनिया का सबसे चहेता कार्टून स्टार है. पर क्‍या आप जानते हैं कि शुरुआत में इसे माउस नहीं बल्कि रैबिट बनाने का आइडिया था. मगर अपने डिस्ट्रिब्‍यूटर और पत्‍नी से मिली प्रेरणा के बाद वॉल्‍ट डिज्‍़नी ने उसे माउस का रूप दे दिया.

पहले था ऑस्‍वल्‍ड द लकी रैबिट
वॉल्ट डिज्‍़नी ने वर्ष 1927 में पूरी तरह से एनिमेटेड फिल्मों की अपनी पहली सीरीज़ शुरू की. इस सीरीज़ में बड़े कानों वाले ओसवाल्ड द लकी रैबिट (Oswald the Lucky Rabbit) का किरदार था. जब उनके वितरक ने कैरेक्‍टर के राइट्स को रजिस्‍टर किया, तो डिज्नी ने ओसवाल्ड को बदल दिया और एक नया चरित्र बनाया जिसे उन्होंने मोर्टिमर माउस (Mortimer Mouse) नाम दिया. हालांकि, अपनी पत्नी के कहने पर डिज्नी ने उसका नाम बदलकर मिकी माउस (Mickey Mouse) कर दिया.

पहले 2 साइलेंट मिकी माउस कार्टून - प्लेन क्रेजी (1928) और गैलोपिन 'गौचो (1928) प्रसारित हुए. डिज्नी ने तीसरा मिकी माउस प्रोडक्शन, स्टीमबोट विली (1928) आवाज के साथ प्रस्‍तुत किया. जिसके बाद स्टीमबोट विली एक सेंसेशन बन गया और इसने कई वर्षों तक एनिमेशन मार्केट में अपना दबदबा रखा. स्टीमबोट विली आज ही के दिन 18 नवंबर 1928 को प्रसारित हुआ था.

Advertisement

दुनियाभर में मशहुर हुआ मिकी माउस
शुरुआती वर्षों में, मिकी को प्रसिद्ध एनिमेटर यूबी इवर्क्स (Ub Iwerks) द्वारा बनाया गया और डिज्नी ने खुद 1947 तक मिकी की आवाज दी. मिकी अब अपनी गर्लफ्रेंड मिनी माउस और अपने दोस्तों डोनाल्ड डक, गूफी और प्लूटो के साथ आने लगा. मिकी 100 से ज्‍यादा कार्टून शॉर्ट्स में दिखाया गया और दुनियाभर में लोकप्रिय हो गया. 

मिकी माउस क्लब 1950 के दशक में संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे लोकप्रिय टेलीविजन शो में से एक था, और शो के कैरेक्‍टर्स द्वारा पहने जाने वाले माउस कानों के साथ सिग्नेचर ब्लैक कैप मर्चेंडाइजिंग इतिहास में सबसे व्यापक रूप से पसंद की जानी वाली मर्चेंडाइज़ बन गई. 1932 में मिकी माउस के निर्माण के लिए एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा डिज्नी को विशेष पुरस्कार भी दिया गया.

Advertisement
Advertisement