देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान में से एक पद्म पुरस्कार (Padma Awards) 2023 के लिए ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 15 सितंबर तक खुली है. प्रतिष्ठित पुरस्कार तीन श्रेणियों- असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए पद्म विभूषण, उच्च क्रम की विशिष्ट सेवा के लिए पद्म भूषण और किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए पद्म श्री में दिए जाते हैं.
ये पुरस्कार कला, साहित्य, शिक्षा, खेल-कूद, चिकित्सा, समाज सेवा, विज्ञान, इंजीनियरिंग, लोक कार्य, सिविल सेवा, व्यापार और उद्योग समेत विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि या सेवाओं के लिए दिए जाते हैं. padmaawards.gov.in पर दी गई जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार 1954 से भारत रत्न और पद्म विभूषण पुरस्कार दे रही है. खबर लिखे जाने तक 1 लाख 72 हजार 225 उम्मीदवारों ने पद्म पुरस्कार के लिए नामांकन किया है.
Padma Awards 2023: व्यक्तियों के लिए पंजीकरण कैसे करें
Padma Awards 2023: संगठन के लिए रजिस्ट्रेशन के चरण
Padma Awards: कैसे होता है चयन?
पद्म पुरस्कारों के लिए प्राप्त सभी नामांकन/सिफारिशों को पद्म पुरस्कार समिति के सामने रखा जाता है जिसका गठन हर साल प्रधानमंत्री द्वारा किया जाता है. पुरस्कार समिति की सिफारिश के अलावा कोई पुरस्कार प्रदान नहीं किया जाता है. समिति की सिफारिशें अनुमोदन के लिए प्रधानमंत्री और भारत के राष्ट्रपति को प्रस्तुत की जाती हैं. इसके बाद हर साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति भवन में पुरस्कार समारोह का आयोजन होता है. जहां चयनित नामों की घोषणा की जाती है.
हालांकि, किन्हीं कारणों की वजह से साल 1978, 1979 और 1993 से 1997 तक इनकी घोषणा गणतंत्र दिवस के मौके पर नहीं की गई थी. वेबसाइट दी गई जानकारी के अनुसार पद्म पुरस्कार 2023 की घोषणा 25 जनवरी 2023 को की जाएगी.
पद्म पुरस्कार से सम्मानित हस्तियों को क्या मिलता है?
पद्म पुरस्कार से सम्मानित हस्तियों को राष्ट्रपति के हस्ताक्षर और सील वाला सर्टिफिकेट और मेडल दिया जाता है. पुरस्कार से सम्मानित हस्तियों को उनके मेडल की एक प्रतिकृति भी दी जाती है, जिसे वो किसी भी समारोह में पहन सकते हैं.
अभी रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें-