राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 27 फरवरी, 2025 को होने वाली है. नकल रोकने और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. बोर्ड पहली बार परीक्षा में चेहरे की पहचान तकनीक (Face Recognition Machine) का इस्तेमाल करेगा. एडमिट कार्ड पर लगी फोटो का बारकोड के जरिए परीक्षा केंद्र पर मौजूद अभ्यर्थी से मिलान किया जाएगा. फिंगर प्रिंट भी लिए जाएंगे. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी होगी और परीक्षा के दौरान केंद्रों पर लाइव निगरानी की जाएगी. परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा.अभ्यर्थियों को केवल सादे कपड़े, चप्पल या सैंडल पहनकर परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी. परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की चेन या धातु के आभूषण पहनकर आने की परमिशन नहीं है.
इसबार 14,29,822 उम्मीदवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरईईटी) 2024 राजस्थान के सभी जिलों में 27 और 28 फरवरी को आयोजित की जाएगी. 27 फरवरी को पहली पाली में लेवल-1 और दूसरी पाली में लेवल-2 की परीक्षा होगी, जबकि 28 फरवरी को तीसरी पाली में लेवल-2 की परीक्षा आयोजित की जाएगी. REET परीक्षा के लिए कुल 14,29,822 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें से लेवल-1 के लिए 3,46,625 उम्मीदवार, लेवल-2 के लिए 9,68,501 और दोनों लेवल के लिए 1,14,696 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
अभ्यर्थियों के लिए दिशा निर्देश
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं. इन दिशा-निर्देशों के अनुसार, परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में सिर्फ नीचे बताए गई चीजें लानी होगी....
परीक्षा केंद्र पर निम्नलिखित वस्तुएं प्रतिबंधित हैं
मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, घड़ियां, गहने, पर्स, हैंडबैग, डायरी आदि. अगर कोई उम्मीदवार ऐसी कोई वस्तुएं लाता है, तो उसे अपने जोखिम पर उन्हें परीक्षा केंद्र के बाहर छोड़ना होगा. परीक्षा केंद्र इन वस्तुओं को जमा करने या सुरक्षित रखने के लिए ज़िम्मेदार नहीं होगा. उम्मीदवारों को चेकिंग और अन्य प्रक्रियाओं के लिए परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. कोई भी आभूषण या धातु के सामान (जैसे, अंगूठी, कंगन, झुमके, चेन), फैंसी सामान जैसे हेयर बैंड, क्लच आदि पहनकर जाने की परमिशन नहीं है. इसके साथ ही बंद जूते पहनकर जाने की अनुमति नहीं है.
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
पहली शिफ्ट के लिए सुबह 9:00 बजे के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी, और दूसरी शिफ्ट के लिए दोपहर 2:00 बजे के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. उम्मीदवारों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा समाप्त होने से पहले परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड को निरीक्षक के हस्ताक्षर के साथ जमा करना होगा, साथ ही अपनी आईडी की स्व-सत्यापित प्रति (Self-attested copy) भी जमा करनी होगी. उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र अपने साथ ले जाने की अनुमति नहीं है. उन्हें परीक्षा हॉल छोड़ने से पहले प्रश्न पत्र निरीक्षक को सौंपना होगा. उम्मीदवार अपनी ओएमआर शीट (उम्मीदवार की प्रति) केवल निरीक्षक को ओरिजिनल ओएमआर शीट जमा करने के बाद ही ले जा सकते हैं.
यहां चेक करें ड्रेस कोर्ड
उम्मीदवार शर्ट, टी-शर्ट, कुर्ता, बिना जेब वाली कुर्तियां, बड़े बटनों के बिना स्वेटर और पतले बेस वाली सैंडल या चप्पल पहन सकते हैं. कपड़ों में चेन, बटन या किसी अन्य धातु की वस्तु का उपयोग करने की अनुमति नहीं है. यदि कोई अभ्यर्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. प्रश्नपत्र हल करने के बाद अभ्यर्थियों को यह जांचना होगा कि उन्होंने OMR उत्तर पत्रक पर प्रत्येक प्रश्न के लिए एक गोला (विकल्प) भरा है या नहीं. इसके लिए अतिरिक्त 10 मिनट का समय दिया जाएगा.
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड
महिला अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड