कुछ दिन पहले ही भारत ने टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था और उस वक्त हर कोई जश्न में डूबा हुआ था. भारतीय क्रिकेटर भी फाइनल जीतने के बाद जीत का जश्न मना रहे थे. उस वक्त कप्तान रोहित शर्मा ने भी जश्न के दौरान भारत के झंडे को मैदान में गाड़ दिया था. रोहित शर्मा की ये तस्वीर काफी वायरल हुई और इससे रोहित शर्मा के इमोशन पर बात हुई. अब रोहित शर्मा ने इस फोटो को सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे अपनी प्रोफाइल फोटो बना लिया, जिसके बाद से ये तस्वीर फिर चर्चा में आ गई.
हालांकि, इस बार फोटो के खबरों में आने की वजह कुछ और है और इस फोटो को लेकर बवाल हो गया है. कई लोगों का कहना है कि फोटो में भारतीय झंडे का अपमान हो रहा है और कई नियमों के तहत इसे गलत बताया जा रहा है. ऐसे में जानते हैं कि आखिर बवाल क्यों हो रहा है और किस आधार पर झंडे के अपमान की बात कही जा रही है. तो जानते हैं क्या है पूरा विवाद...
क्या है पूरा मामला?
जिस फोटो की ऊपर बात की जा रही है, उस फोटो को रोहित शर्मा ने 8 जुलाई को अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट को प्रोफाइल फोटो बना दिया था. इस फोटो में वो बारबाडोस के मैदान में इंडियन जर्सी में भारतीय झंडे को मैदान में गाड़ रहे हैं. यह फोटो 29 जून 2024 का है, जिस दिन टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेला गया था. अब इसी फोटो पर बवाल हो गया है.
क्यों हो रहा है बवाल?
दरअसल, सोशल मीडिया पर अब कुछ लोग इस फोटो को लेकर कह रहे हैं कि इसमें भारतीय झंडे का अपमान है. कहा जा रहा है कि जब रोहित शर्मा ये झंडा जमीन में गाड़ रहे हैं तो ये झंडा जमीन से टच हो रहा है और झंडे का कुछ हिस्सा जमीन पर है. ऐसे में सोशल मीडिया पर भारतीय झंडा संहिता के एक नियम का हवाला देते हुए कहा जा रहा है कि भारतीय झंडे के जमीन पर गिराना और उसके जमीन पर टच होना गलत है. इस वजह से इस फोटो में झंडे की अपमान की बात कही जा रही है.
क्या है वो नियम?
अगर नियम की बात करें तो भारत में झंडे के इस्तेमाल को लेकर कुछ नियम तय हैं, जिसे भारतीय झंडा संहिता कहा जाता है. भारतीय झंडा संहिता में झंडे फहराने के गलत तरीके में नियम 3.20 में लिखा गया है कि झंडे को जमीन, या फर्श छूने या पानी में घसीटना नहीं चाहिए. ऐसे में कोई भी झंडे को जमीन पर टच नहीं कर सकते और कुछ परिस्थितियों को छोड़कर झंडे को हमेशा लहराते रहना चाहिए.
इसके अगले पॉइंट में ये भी लिखा है कि भारतीय झंडे का प्रदर्शन इस प्रकार बांधकर नहीं करना चाहिए, जिससे कि झंडा फट जाए. इसमें झंडे को गाड़ी पर लगाने, स्कूल में फहराने को लेकर कई नियम हैं. अब लोग इस नियम का हवाला देकर झंडे के अपमान की बात कह रहे हैं.
हालांकि, अभी तक रोहित शर्मा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन, जब रोहित शर्मा ने ये प्रोफाइल फोटो लगाई थी, उस वक्त लोगों ने काफी तारीफ की थी. साथ ही कई लोगों ने कमेंट में बताया था कि ये क्रिकेट के सबसे खास पलों में से एक था. साथ ही अब कई लोग रोहित शर्मा के पक्ष में ट्वीट कर रहे हैं और उनका कहना है कि ये वक्त अलग था और इसे अपमान कहा जाना गलत होगा.