scorecardresearch
 

Guru Tegh Bahadur's Martyrdom Day: जीवन जीने की कला सिखाते हैं गुरु तेग बहादुर के ये अनमोल विचार

Guru Tegh Bahadur Famous Quotes: आज, 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर का शहादत दिवस है. गुरु तेग बहादुर ने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था इसीलिए उनके बारे में कहा जाता है कि सिर दिया पर सार न दिया. गुरु तेग बहादुर की पुण्यतिथि पर पढ़ते हैं उनके अनमोल विचार.

Advertisement
X
Guru Teg Bahadur Shadat Diwas
Guru Teg Bahadur Shadat Diwas

Guru Teg Bahadur Shaheedi Diwas Today: हर साल 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर का शहादत दिवस मनाया जाता है. आज गुरु तेग बहादुर जी की पुण्यतिथि है. गुरु तेग बहादुर शहादत दिवस को शहीदी दिवस के रूप में भी जाना जाता है. गुरु तेग बहादुर जी उस समय धार्मिक स्वतंत्रता के समर्थक थे, जब लोगों का जबरन धर्म परिवर्तन किया जा रहा था. 

Advertisement

दिल्ली का मशहूर गुरुद्वारा शीश गंज साहिब पर उनकी हत्या की गई थी और उनकी अंतिम विदाई भी यहीं से हुई थी. उनके पिता गुरु तेग बहादुर जी को त्याग मल नाम से बुलाते थे. लेकिन मुगलों के खिलाफ युद्ध में बहादुरी की वजह से वे तेग बहादुर के नाम से मशहूर हुए. गुरु तेग बहादुर की पुण्यतिथि पर पढ़ते हैं उनके अनमोल विचार.

- आध्यात्मिक मार्ग पर दो सबसे कठिन परिक्षण हैं. सही समय का इंतजार करने का धैर्य और जो सामने आए उससे निराश न होने का साहस.

- साहस उस जगह पाया जाता है, जहां पर उसकी संभावना कम हो.

Guru Tegh Bahadur

- सफलता कभी आखिरी नहीं होती, विफलता कभी घातक नहीं होती. जो मायने रखता है वह साहस है.

Guru Tegh Bahadur

- गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती हैं, यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement