शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' की कहानी बस इतनी थी कि कुछ लोग भारत छोड़कर विदेश जाने का सपना देखते हैं. जब कानूनी रास्ते से बात नहीं बनती, तो वे 'डंकी रूट' अपनाते हैं. इसके बाद उनकी जिंदगी में आने वाली मुश्किलों के इर्द-गिर्द पूरी कहानी बुनी गई. फिल्म ने दिखाया कि लोग अपने विदेश जाने के सपने को पूरा करने के लिए अपनी जान तक दांव पर लगाने से नहीं हिचकते.
लेकिन फिल्मों के इतर 'डंकी रूट' को रील्स के जरिए ग्लोरिफाई किया जाता है, जिससे कई लोग इस खतरनाक रास्ते को अपनाने के लिए प्रेरित होते हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अब इसी से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला TikTok पर सामने आया है, जहां कनाडा के 'कोयोट' (मानव तस्कर) खुलेआम अमेरिका में घुसपैठ के ऑफर दे रहे हैं. उनका दावा है कि सिर्फ 5000 डॉलर में बिना किसी झंझट के अमेरिका पहुंचा दे रहे हैं.
कैसे चल रहा है गोरखधंधा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मानव तस्कर खासतौर पर भारतीय नागरिकों को टारगेट करते हैं. कनाडा से अमेरिका में घुसने के लिए इन्हें सीक्रेट रूट्स और नक्शे तक दिए जा रहे हैं. न्यूयॉर्क और वॉशिंगटन तक पहुंचाने के लिए मॉन्ट्रियल, ब्रैम्पटन (टोरंटो के पास) और सरे (वैंकूवर के पास) से सफर शुरू होता है.
'पहुंचने के बाद पेमेंट करें'
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, डंकी रुट को ग्लोरोफाई करते हुए TikTok पर पोस्ट किए जाते हैं, जिसमें दावा किया जाता है कि ये 100% सेफ तरीका है. अमेरिका पहुंचने के बाद आपकी जिंदगी बदल जाएगी. आप एक ऐसी जगह होंगे जो जन्नत से कम नहीं है. साथ ही, वे यह भी कहते हैं कि अमेरिका की जमीन में कदम रखने के बाद ही पेमेंट करें.
इतना ही नहीं, तस्करों के अकाउंट्स पर ऐसे लोगों के रिव्यू भी देखने को मिलते हैं. पंजाबी में पोस्ट किए गए इन वीडियो में लोग बता रहे हैं कि कैसे वे आसानी से सीमा पार कर गए.
'बॉर्डर तो बस नाम का है'
कनाडा-अमेरिका बॉर्डर दुनिया का सबसे लंबा (8891 किमी) बॉर्डर है, लेकिन यह मैक्सिको बॉर्डर की तरह कड़ा सुरक्षा घेरा नहीं है. यहां कई ऐसे इलाके हैं जहां गार्ड नहीं होते, बस जंगलों और पहाड़ियों के बीच रास्ते खुले हैं. यही वजह है कि तस्कर इस बॉर्डर को 'ओपन एंट्री पॉइंट' मानते हैं.
शिंदर पुरवाल, जो ब्रिटिश कोलंबिया की क्वांटलेन पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर हैं, कहते हैं कि यह बॉर्डर सिर्फ नाम का है, जब चाहें पार कर सकते हैं.
भारतीयों की सबसे ज्यादा घुसपैठ!
2024 में अब तक अमेरिका की उत्तरी सीमा से हर दिन औसतन 100 भारतीय नागरिक पकड़े गए हैं. यह नंबर पिछले दो साल में तीन गुना बढ़ा है. ज्यादातर भारतीय छात्र वीजा पर कनाडा आते हैं, लेकिन फिर अमेरिका में घुसने की कोशिश करते हैं.
कनाडा पर भड़के ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस तस्करी पर नाराजगी जताते हुए कनाडा से आयात होने वाली चीजों पर 25% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी. फिलहाल, जस्टिन ट्रूडो सरकार ने 10,000 बॉर्डर गार्ड्स और ड्रोन सर्विलांस का वादा कर इस फैसले को 30 दिन के लिए रोक दिया है.