scorecardresearch
 

19 सितंबर: जिसने अंतरिक्ष को बना लिया अपना दूसरा घर, उस महान महिला से जुड़ी है आज की कहानी

आज 19 सितंबर है. यह कैलंडर का 263वां दिन(लीप वर्ष )है. आज की कहानी उस महिला से जुड़ी हुई है, जिसने धरती की परिधि को लांघकर अंतरिक्ष में अपने कदम जमाए. इनके जज्बे पूरी दुनिया सलाम करती है. इनका भारत से गहरा नाता है और मौजूदा समय में भी वह धरती से दूर अंतरिक्ष में रह रही हैं.

Advertisement
X
सुनीता विलियम्स का जन्मदिन
सुनीता विलियम्स का जन्मदिन

19 सितंबर से जुड़ी आज की कहानी एक ऐसी शख्सियत के बारे में है, जिसका भारत से काफी पुराना नाता है. आज वह पूरी दुनिया में अपनी उपलब्धि का परचम लहरा रही हैं. उन पर भारत ही नहीं पूरी दुनिया को नाज है. जी हां, हम बात कर रहे हैं, सुनीता विलियम्स की. 19 सितंबर 1965 को ही सुनीता विलियम्स का जन्म हुआ था. वह भारत में गुजरात के अहमदाबाद से ताल्लुक रखती हैं. 

Advertisement

अभी नासा की ओर से एक अंतरिक्ष अभियान पर जाने के बाद वह कुछ महीनों से वहीं फंसी हुई है. सुनीता विलियम्स 5 जून 2024 को बोईंग के स्टारलाइनर कैप्सूल से स्पेस स्टेशन गए थे. इसके बाद इस कैप्सूल में कुछ गड़बड़ी आ गई. इस कैप्सूल में एक-दो नहीं बल्कि कई तरह की समस्याएं आ गई. तब से लेकर अभी तक सुनीता विलियम्स स्पेस स्टेशन पर ही हैं.

अभी स्पेस स्टेशन पर फंसी हैं सुनीता विलियम्स
सबसे बड़ी समस्या है कैप्सूल यानी स्टारलाइनर में पांच जगह हीलियम गैस का लीक होना था. हीलियम यान के प्रोपल्शन सिस्टम को प्रेशर देता है. इसके अलावा पांच बार थ्रस्टर फेल्योर हुआ था. 13 जून 2024 को भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को धरती पर वापस आना था. लेकिन आज तीन महीने से ज्यादा हो गए हैं और सुनीता स्पेस स्टेशन पर ही फंसी हुई हैं. 

Advertisement

कब धरती पर वापस लौटेंगी सुनीता? 
सुनीता के साथ अमेरिकी एस्ट्रोनॉट बैरी बुच विलमोर को भी लौटना था, वो भी वहीं फंसे हैं. दोनों धरती पर कब वापस आएंगे ? इसे लेकर अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के पास कोई जवाब नहीं है. वैसे नासा कह रहा है कि सितंबर में उन्हें धरती पर लाने का प्रयास किया जाएगा. लेकिन हो सकता है कि अगले साल फरवरी में ये लोग नीचे आएं.

भारत के अहमदाबाद से है गहरा नाता
सुनीता विलियम्स के नाम कई कीर्तिमान स्थापित हैं. उनके नाम अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा दिन तक रहने का रिकॉर्ड दर्ज है. आज इनका जन्मदिन है, ऐसे में इनकी जिंदगी से जुड़े अन्य पहलुओं के बारे में जानना भी दिलचस्प होगा. भारतीय मूल की सुनिता विलियम्स का पूरा नाम सुनीता लिन पांड्या विलियम्स है. उनका जन्म अमेरिका के ओहियो में यूक्लिड नगर (क्लीवलैंड) में हुआ था.

यह भी पढ़ें: 18 सितंबर: ...तो कुछ और ही होता देश का नाम, आज की कहानी जब दुनिया के सामने आया भारत

भारत से आकर बोस्टन में बस गए थे पिता
उनके पिता डॉ. दीपक एन. पांड्या एक जाने-माने तंत्रिका विज्ञानी (एम.डी) हैं. वह  1958 में अहमदाबाद से अमेरिका के बोस्टन में आकर बस गए थे. सुनीता की मां बॉनी जालोकर पांड्या स्लोवेनिया की हैं. उनका एक बड़ा भाई जय थॉमस पांड्या और एक बड़ी बहन डायना एन पांड्या है. सुनीता ने मैसाचुसेट्स से हाई स्कूल पास करने के बाद 1987 में संयुक्त राष्ट्र की नौसैनिक अकादमी से फिजिकल साइन्स में बीएस (स्नातक) की परीक्षा पास की. फिर 1995 में उन्होंने फ़्लोरिडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग मैनेजमेंट में एमएस की उपाधि हासिल की. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: निजाम की एक जिद... और आजादी के 13 महीने बाद भारत को मिला हैदराबाद

आज की अन्य प्रमुख घटनाएं

19 सितंबर 1893 में न्यूज़ीलैंड में निर्वाचन अधिनियम के तहत महिलाओं को वोट देने का अधिकार मिला था. 

19 सितंबर 1957 में अमेरिका ने नेवादा के रेगिस्तान में पहला भूमिगत परमाणु परीक्षण किया था. 

19 सितंबर 2000 में कर्णम मल्लेश्वरी ने ओलंपिक की भारोत्तोलन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था.  

19 सितंबर 2008 में दिल्ली के बटला हाउस में पुलिस और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में पुलिस निरीक्षक मोहनचंद शर्मा शहीद हुए थे और दो आतंकी ढेर हो गए थे. 

19 सितंबर 2006 में थाईलैंड में सेना ने सरकार का तख्ता पलटा था और जनरल सुरायुद प्रधानमंत्री बने थे. 

19 सितंबर  1891 विलियम शेक्सपीयर के प्रसिद्ध नाटक मर्चेंट ऑफ वेनिस का मैनचेस्टर में पहली बार मंचन किया गया.
 
19 सितंबर 1996 में ग्वाटेमाला और वामपंथी विद्रोहियों की सरकार के बीच शांति संधि पर हस्ताक्षर हुए थे. 

यह भी पढ़ें: 16 सितंबर: आज है मैक्सिको का स्वतंत्रता दिवस, इस दिन नहीं मिली आजादी, जानें फिर क्यों मनाते हैं जश्न

Live TV

Advertisement
Advertisement