जैसे ही गुरुवार सुबह भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लेकर दिल्ली पहुंची तो हर तरफ इंडिया-इंडिया की आवाजें आने लगीं. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ट्रॉफी के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकले और पूरी टीम जोश में दिखाई दी. इस दौरान सभी की निगाहें थीं, उस सिल्वर कलर की वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर जिसे भारतीय टीम ने बड़ी मेहनत से अपने नाम किया था.
आपने भी वर्ल्ड कप के दौरान कई बार इस ट्रॉफी को देखा होगा. लेकिन, कभी आपके दिमाग में ये ख्याल आया कि आखिर ये ट्रॉफी सिल्वर कलर की क्यों है, क्योंकि कई बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी की गोल्डन कलर की होती है. तो आज हम आपको बताते हैं कि आखिर इसके पीछे क्या लॉजिक होता है और कब ट्रॉफी को सिल्वर और कब गोल्डन रखा जाता है.
क्या है इसके पीछे का लॉजिक?
दरअसल, वर्ल्ड कप ट्रॉफी के कलर में अहम अंतर सोने और चांदी का होता है. दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी में गोल्ड का इस्तेमाल नहीं होता है और ये ट्रॉफी सिल्वर और रोडियम से मिलकर बनाई जाती है. वहीं, जो वनडे वर्ल्ड कप होता है, उसकी ट्राफी सोने और चांदी से मिलकर बनाई जाती है, जिस वजह से उसका रंग गोल्डन होता है. ऐसे में 50 ओवर वाले मैचों के वर्ल्ड कप में जो ट्रॉफी मिलती है, वो गोल्डन होती है. वहीं, टी-20 मैचों के वर्ल्ड कप में जो ट्रॉफी मिलती है, वो सिल्वर कलर की होती है.
टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी में क्या है खास?
बता दें कि इस ट्रॉफी को सिल्वर और रोडियम से मिलाकार बनाया गया है. ट्रॉफी को वजन करीब 7 किलो बताया जा रहा है और हाइट करीब 51CM के आसपास है.
किसके पास रहेगी ट्रॉफी?
वर्ल्ड कप की मेन ट्रॉफी खिलाड़ियों को नहीं दी जाती है. असली ट्रॉफी आईआईसी के पास ही रहती है और रेप्लिका ट्रॉफी टीम को दी जाती है. टीम के खिलाड़ी इस ट्रॉफी को अपने पास नहीं रखते हैं और इसे क्रिकेट बोर्ड अपने पास रखता है. जैसे इस बार भारत ने वर्ल्ड कप जीता है तो अब इस ट्रॉफी को बीसीसीआई के पास रखा जाएगा.
बता दें कि टीम इंडिया ने 29 जून को फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को रोमांचक अंदाज में शिकस्त दी थी. ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारत ने इस जीत के जीत के साथ 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंची और होटल जाने के बाद अब टीम पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंच गई है, जहां उनकी पीएम मोदी से मुलाकात होगी.