scorecardresearch
 

Flight Attendants Rules: फ्लाइट अटेंडेंट्स को परफ्यूम लगाने की भी नहीं होती इजाजत, फॉलो करने होते हैं कड़े नियम

Things To Know about Flight Attendants: क्या आपको पता है कि फ्लाइट अटेंडेंट्स को तेज महक वाले परफ्यूम लगाने की इजाजत नहीं होती. ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो फ्लाइट अटेंडेंट्स यानी एयर होस्ट को करने की अनुमति नहीं होती. आइए जानते हैं फ्लाइट अटेंडेंट्स के बारे में.

Advertisement
X
Things Flight Attendants are not allowed to do
Things Flight Attendants are not allowed to do

Laws For Flight Attendants: फ्लाइट अटेंडेंट्स के काम के बारे में सुनकर या उन्हें देखकर लोगों के मन में अकसर ये सवाल आता है कि फ्लाइट अटेंडेंट्स की नौकरी बेहद अच्छी होती है और उन्हें प्लेन में अलग-अलग जगहों पर जाने का मौका मिलता है. बचपन में बहुत से लोगों को लगता है कि उन्हें फ्लाइट अटेंडेंट्स की नौकरी करनी है. पर क्या आपको पता है कि फ्लाइट अटेंडेंट्स की नौकरी जितनी अच्छी होती है, उतनी ही मुश्किल भी. 

Advertisement

हमारे दैनिक जीवन की बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जो आम लोग तो आराम से कर सकते हैं लेकिन फ्लाइट अटेंडेंट्स को यात्रा के दौरान वो चीजें करने की अनुमति नहीं होती. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में जिन्हें फ्लाइट अटेंडेंट्स को करने की अनुमति नहीं होती. 

> फ्लाइट अटेंडेंट्स को नहीं होती बहुत तेज महक वाली परफ्यूम लगाने की इजाजत. 

> आपने फ्लाइट अटेंडेंट्स को खाने-पीने की चीजें देते देखा होगा पर आपने कभी भी उन्हे कुछ खाते-पीते नहीं देखा होगा. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि फ्लाइट अटेंडेंट्स को यात्रियों के सामने कुछ भी खाने-पीने की इजाजत नहीं होती. उन्हें कुछ स्पेशल एरिया में ही कुछ खाने-पीने की अनुमति होती है. 

>फ्लाइट अटेंडेंट्स अगर अपनी जगह पर भी बैठी हैं, तब भी उन्हें इयरफोन का हेडफोन लगाने की इजाजत नहीं होती. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि फ्लाइट अटेंडेंट्स प्लेन में मौजूद इमरजेंसी सिग्नल को सुन सकें. 

Advertisement

>आपने अक्सर सुना होगा कि फ्लाइट अटेंडेंट्स की नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों की हाइट चेक की जाती है. ऐसा हाइट के आधार पर भेदभाव करने के लिए नहीं होता बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऐसा किया जाता है. अगर किसी फ्लाइट अटेंडेंट की हाइट छोटी है तो वो ओवरहेड कम्पार्टमेंट से किसी यात्री का सामान नहीं रख पाएंगे या वहां से फर्स्ट एड किट नहीं निकाल पाएंगे. 

>फ्लाइट अटेंडेंट्स को ज्वैलरी पहने की भी अनुमति नहीं होती. फ्लाइट अटेंडेंट्स को इसलिए भारी और लटकने वाली ज्वैलरी नहीं पहने दी जाती क्योंकि मुमकिन है कि किसी इमरजेंसी लैंडिंग में इवैक्यूएशन के दौरान उनकी ज्वैलरी कहीं फंसे जिससे इवैक्यूएशन में समस्या आ सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement