scorecardresearch
 

कल मैच खेला, आज हो गईं डिसक्वालिफाई... समझिए कुश्ती में कैसे होता है वेट का पूरा सीन?

Vinesh phogat disqualified in olympics: विनेश फोगाट को ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर दिया गया है. विनेश को महिला कैटेगरी में 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया है.

Advertisement
X
विनेश फोगाट
विनेश फोगाट

पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए बुरी खबर आई है. दरअसल, रेसलर विनेश फोगाट को ओवरवेट के चलते डिसक्वालिफाई कर दिया गया है. विनेश को फीमेल 50 किलो कैटेगरी में फाइनल खेलना था, लेकिन मैच से पहले लिए गए वजन में उनका वजन ज्यादा पाया गया. इसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है. बताया जा रहा है कि करीब 100 ग्राम ज्यादा वजन निकला था.

Advertisement

ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि जब उन्होंने एक दिन पहले मैच खेला था, उस वक्त उनका वजन सही था. लेकिन, एक दिन बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. ऐसे में जानते हैं कि आखिर रेसलिंग में वजन को लेकर क्या नियम हैं, जिसके बाद आप समझ पाएंगे कि आखिर उन्हें अयोग्य क्यों घोषित किया गया है...

क्या हैं वजन के नियम?

ओलंपिक में कुश्ती के खिलाड़ियों के वजन को लेकर जो नियम हैं, उनके अनुसार पहलवानों का मैच से पहले वजन होता है और अगर दो रेसलर दो दिन बाउट लड़ते हैं तो दो दिन उनका वजन किया जाता है. नियमों के अनुसार, जिस दिन बाउट होता है,उसी दिन हर पहलवान का वजन सुबह में होता है.

प्रत्येक भार वर्ग के लिए टूर्नामेंट दो-दिवसीय अवधि में लड़ा जाता है, इसलिए जो भी पहलवान फाइनल पहुंचते हैं, उनका दो दिन वजन होता है. पहले वेट-इन के दौरान पहलवानों के पास वेट बनाने के लिए 30 मिनट का समय होता है. 30 मिनट में कई बार वजन कर सकते हैं, लेकिन दूसरे दिन वेट-इन सिर्फ 15 मिनट का होता है.

Advertisement

वजन करने के बाद खिलाड़ियों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है और ये देखा जाता है कि उनके नाखून भी कटे हुए हैं या नहीं. इस वजन के दौरान कुश्ती पहलवान को सिर्फ सिंगलेट पहनने की इजाजत होती है. इसके बाद अगले दिन टेस्ट करवाया जाता है और इस दिन वेट-इन 15 मिनट तक चलता है. अगर विनेश के केस में समझें तो विनेश का एक दिन में 100 ग्राम वजन बढ़ गया, जिससे उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है.

बता दें कि फ्रीस्टाइल रेसलिंग में कई वेट कैटेगरी होती है. महिलाओं में 50,53, 57, 62, 68, 76 किलो की कैटेगरी होती है. वहीं, पुरुषों की फ्रीस्टाइल कैटेगरी में 57, 65, 74, 86, 97, 125 किलो की कैटेगरी होती है.

क्या अब सिल्वर भी नहीं मिलेगा?

यूडब्ल्यूडब्ल्यू (United World Wrestling- UWW) के नियमों के अनुसार- यदि कोई एथलीट वजन माप में भाग नहीं लेता है या असफल हो जाता है, तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा और बिना रैंक के अंतिम स्थान पर रखा जाएगा. ऐसे में अब उनके हाथ में सिल्वर मेडल भी नहीं आएगा. 

 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement