गर्मी की मार के साथ कुछ खबरें काफी चर्चा में हैं और वो हैं एसी या किसी इलेक्ट्रॉनिक सामान में आग. इन दिनों एसी में आग लगने की घटनाएं काफी सामने आ रही हैं. माना जा रहा है कि तेज गर्मी में ओवरहीटिंग की वजह से इलेक्ट्रॉनिक सामानों में आग लग रही है. ऐसे में लोगों के सवाल हैं कि आखिर किस वक्त एसी, फ्रिज या फोन आदि ओवरहीट हो जाते हैं और किन कारणों से उनमें आग लगने की संभावना बढ़ जाती है. तो जानते हैं इस सवाल का जवाब कि आखिर कौनसा इलेक्ट्रॉनिक सामान कब ओवरहीट हो जाता है और कब उसमें आग लग सकती है...
किन कारणों से लगती है आग?
दरअसल, किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान में आगे लगने के कई कारण हैं. एक कारण होता है इलेक्ट्रिकल मालफंक्शन, जिसमें कोई खराब तार, शॉर्ट सर्किट की वजह से मशीन में आग लग जाती है. इसका मुख्य कारण लंबे समय तक सर्विस नहीं करवाना या फिर मशीन में पुराने पार्ट्स होना है. इसके बाद आग लगने का दूसरा कारण ओवरहीटिंग होता है.
दरअसल, जब किसी मशीन को ज्यादा वक्त तक लगातार चला लेते हैं तो सिस्टम ओवरहीट हो जाता है और एयरफ्लो के लिए ब्लॉक भी बंद है तो इसमें आग लगने की संभावना बढ़ जाती है. इसके अलावा कुछ मैकेनिक दिक्कत से भी आग लग जाती है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि कौनसा इलेक्ट्रॉनिक आइटम कब ओवरहीट हो जाता है.
एसी में कब लग सकती है आग?
अगर एसी की बात करें तो एसी की ओवरहीटिंग कई चीजों पर निर्भर करती है. एसी कहां इंस्टाल किया गया है, एसी कितना पुराना है, एसी कितनी देर से चल रहा है, एसी में वॉल्टेज कंट्रोल के लिए क्या किया गया है, एसी किस तापमान में काम कर रहा है... जैसी चीजें मायने आती हैं. लेकिन, इनमें और कॉमन वजह है कंप्रेसर. कई बार तापमान मेंटेंन करने के लिए एसी का कंप्रेसर देर तक लगातार चलता है और एयर फिल्टर्स ठीक ना होने से आग लगती है. अगर ज्यादा तक कंप्रेसर चल रहा है और एसी बार-बार ट्रिप हो रहा है और ज्यादा करंट फ्लो है तो दिक्कत हो सकती है. ये स्थिति लंबे समय तक रहने के बाद आग लग जाती है.
फ्रिज में कब लग सकती है आग?
फ्रिज भी कंप्रेसर के आधार पर ही काम करता है. ऐसे में फ्रिज में आग लगने का कारण भी कंप्रेसर ही होता है. लेकिन, फ्रिज को एसी की तरह बार-बार बंद करना पॉसिबल नहीं है तो इस स्थिति में इसके इंस्टालेशन, वेंटिनेशन का खास रखा जाए. अगर फ्रिज हर तरफ से पैक है और कोने में दीवारों से सटा है तो जल्दी ओवरहीट करेगा और आग भी लग सकती है. ऐसे में फ्रिज की स्थिति में एयर और वॉल्टेज आदि का ध्यान रखना होता है. तेज गर्मी में लंबे समय तक वेंटिलेशन ना मिलने से आग लग जाती है.
फोन में कब लग सकती है आग?
फोन में भी कई कारणों से आग लग जाती है. अक्सर फोन में आग लगने की वजह बैटरी होती है. दरअसल, बैटरी में अनबैलेंस आग की वजह बनता है. मॉडर्न मोबाइल डिवाइस में लिथियम बैटरी होती हैं, जिनमें पॉजिटिव और नेगेटिव इलेक्ट्रॉड्स का बैलेंस रहता है और कई बार इंटर कॉम्पोनेंट में कुछ दिक्कत होने या हीट की वजह से इसमें आग लगने की संभावना बढ़ जाती है. जब ओवरवर्क्ड प्रोसेसर और चार्जिंग बैटरी एक साथ फोन को हीट करते करते हैं तो आग की स्थिति बनती है.