scorecardresearch
 

RSVP Meaning: ज्यादातर लोग नहीं जानते इन्विटेशन कार्ड पर लिखे RSVP का सही मतलब, जानें

RSVP एक फ्रांसीसी भाषा का शब्द है, जिसका विस्तारित रूप répondez s'il vous plait है.  अगर इसका अंग्रेजी में अनुवाद किया जाए तो इसका मतबल है “Please Respond”.

Advertisement
X
Wedding Card (Credit: Pinterest / greetingsisland.com )
Wedding Card (Credit: Pinterest / greetingsisland.com )

अगर आपने कभी कोई बड़ा समारोह किया हो और उसके लिए इन्विटेशव कार्ड छपवाए हों तो आपने भी RSVP का इस्तेमाल किया होगा या फिर आपने शादी के कार्डों पर RSVP लिखा हुआ देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं इसका क्या मतलब होता है और इसके बाद आपको क्या करना होता है. अगर नहीं, तो आइये आज हम आपको बताते हैं. 

Advertisement

RSVP एक फ्रांसीसी भाषा का शब्द है जिसका विस्तारित रूप répondez s'il vous plait है.  अगर इसका अंग्रेजी में अनुवाद किया जाए तो इसका मतबल है “Please Respond”. अगर आपको कोई इन्विटेशन मिलता है जिसमें आपके लिए RSVP का अनुरोध शामिल होता है, तो इसका मतलब है कि पार्टी का मेजबान यानी होस्ट आपसे ये बताने के लिए कह रहा है कि आप इसमें शामिल हो पाएंगे या नहीं.

RSVP कार्ड पर लिखे M का मतलब

किसी भी इन्विटेशन कार्ड के साथ पहले एक और कार्ड भेजा जाता था, जिसमें M________ इस तरह लिखा होता है. ये M आपके नाम के आगे लिखने वाले टाइटल के लिए होता है और खाली स्थान आपके नाम के लिए छोड़ा जाता है. इसके बाद निमंत्रण को स्वीकार करना या इनकार करने का कॉलम होता है. इसमें किसी एक पर टिक करना होता है. इसके जरिए होस्ट अपनी पार्टी को शामिल होने वाले लोगों के आधार पर पार्टी का इंतेजाम करेगा यानी कितने लोगों का खाना बनेगा या कितने लोगों के हिसाब से जगह का इंतेजाम करना है. हालांकि, मेल और फोन के बाद कार्ड वाले चलन में कमी आई है.

Advertisement
RSVP (Photo-Pexels)

कब करें RSVP?

होस्ट का अपने आने या न आने की जानकारी देने के साथ-साथ ये भी जरूरी है कि ये जानकारी उसे सही समय पर दी जाए यानी समारोह से एक या दो दिन पहले बताना सही नहीं है बल्कि ये इन्विटेशन आने के एक हफ्ते के अंदर-अंदर बता देना चाहिए, जिससे वो उसी के मुताबिक पार्टी की प्लानिंग कर सके.

 

Advertisement
Advertisement